बाजार में मचाने तबाही, लॉन्च हुई पहाड़ों वाली बाईक, Royal Enfield Himalayan 452, launch Date सामने 

Royal Enfield Himalayan 452 2023: रॉयल एनफील्ड में भारतीय बाजार में अपनी नई हिमालय 452 का पहला टीचर जारी कर दिया है। ‌इसी के साथ ही कंपनी में इसे कब तक लॉन्च किया जाएगा, इसके बारे में एक इशारा भी कर दिया है। नई जनरेशन रॉयल एनफील्ड हिमालयन का 452 काफी ज्यादा एग्रेसिव और बोर्ड लुक में नजर आ रही है। कंपनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया चैनलों पर बहुत जल्द लांच होने वाली रॉयल एनफील्ड हिमालयन का 452 के बारे में एक टीचर जारी किया है।  

Royal Enfield Himalayan 452
Royal Enfield Himalayan 452

Royal Enfield Himalayan 452 2023  

सामने आई नई टीचर छवि के अनुसार बाइक को सफेद और लाल रंग विकल्प के साथ पेश किया जाने वाला है, जो कि हमें बहुत हद तक रॉयल एनफील्ड हिमालयन 411 की याद दिलाने वाली है, जिसे के 2016 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। ट्रेजर छवि के अनुसार आगामी रॉयल एनफील्ड हिमालयन में सामने की तरफ मड़गार्ड पर हिमालय ब्रांडिंग है, जबकि इंजन टैंक, साइड पैनल और पीछे की तरफ फेंडर पर हिमालय ग्राफिक की पेशकश की गई है।  

Royal Enfield Himalayan 452
Royal Enfield Himalayan 452

इसके अलावा अन्य डिजाइन हाईलाइट में इसे बीक फेंडर, एक हाई सेट एलइडी हेडलैंप, और एक बड़ा इंजन टेक के साथ स्प्लिट सीटों और पेटिल टेल सेक्सन की सुविधा में मिलती है। इस ऑफरोडिग बाइक में वायर स्पोक एलॉय व्हील्स मिलता है, जिसमें आगे की तरफ 21 इंच और पीछे की तरफ 17 इंच के पहिए दिए गए हैं। नई जनरेशन हिमालय हिमालयन 452 काफी ज्यादा एग्रेसिव और बोर्ड लोक के साथ पेश होने वाला है, इसकी रोड उपस्थित अन्य बैंकों के तुलना में अलग होने वाली है।  

Royal Enfield Himalayan 452 Engine  

बाइक को संचालित करने के लिए 451.65 सीसी लिक्विड कोल्ड मोटर का प्रयोग किया जाता है, जो की 8000 आरपीएम पर 39.57 बीएचपी की पावर और लगभग 40 से 45 एनएम का टॉर्क भी जनरेट करती है। यह इंजन सिक्स स्पीड गियर बॉक्स के साथ संचालित की जा रही है।  बाइक में 1510mm का व्हीलबेस और 210 किलो ग्राम का वजन मिलता है।  

Royal Enfield Himalayan 452
Royal Enfield Himalayan 452

Royal Enfield Himalayan 452 features

सुविधाओं मैं एक ADV बाइक के अनुसार टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलने वाला है, जिसमें की उम्मीद है कि नेविगेशन सिस्टम के साथ-साथ कई बेहतरीन मोड की सुविधा में मिलने वाली है। इसी के साथ इसमें डिजिटल इंश्योरेंस क्लस्टर, टेकोमीटर, स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर और डिजिटल फ्यूल मीटर भी मिलने वाला है। अन्य हाईलाइट में उम्मीद है कि कंपनी से एक यूएसबी चार्जिंग सॉकेट भी ऑफर करेगी। मैं सुरक्षा सुविधा में से स्विचेबल एबीएस की पेशकश कंपनी कर सकती है।  

Royal Enfield Himalayan 452
Royal Enfield Himalayan 452

Royal Enfield Himalayan 452 Price in India and competitors  

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 की कीमत भारतीय बाजार में लगभग 2.8 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली होने की उम्मीद है। जबकि इसका मुकाबला भारतीय बाजार में सीधी तौर पर केटीएम 390 एडवेंचर बाइक और बहुत जल्दी लॉन्च होने वाली हीरो एक्स प्लस 400 के साथ होने वाला है।  

Royal Enfield Himalayan 452 Launch Timeline  

भारतीय बाजार मे नई जनरेशन रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 को अक्टूबर या नवंबर 2023 में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसे 7 नवंबर 2023 को लॉन्च किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें:- पहाड़ों पर करने राज लॉन्च होने जा रही है New Royal Enfield Himalayan 452 , दमदार इंजन और माइलेज के साथ 

ये भी पढ़ें:- Royal Enfield Meteor 350 के लूक के सामने तो क्लासिक भी मंगती है पानी, बस इतनी कीमत पर इतने फीचर्स और पॉवर

ये भी पढ़ें:-  Royal Enfield classic 350 अब केवल 10,000 रुपए की कीमत पर ले जाए घर, नई फीचर्स और पॉवर के साथ