Royal Enfield classic 350 ने मचाया धमाल, गजब के लूक और पॉवर के साथ इतनी सस्ती किस्त पर ले जाए घर

Royal Enfield classic 350: रॉयल एनफील्ड की तरफ से पिछले महीने की सेल्स रिपोर्ट सामने आई है, जिसमे की रॉयल एनफील्ड की 350 सीसी सेगमेंट बाइक के अंदर सबसे अधिक बिक्री रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ने की है।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली 350 सीसी सेगमेंट बाइक। यह बाइक बेहतरीन लुक और पावर के साथ आती हैं। आगे रॉयल एनफील्ड क्लासिक की सेल्स रिपोर्ट के साथ क्लासिक 350 की आसान किस्त और बाइक के बारे में सारी जानकारी दी गई है।

Royal Enfield classic 350
Royal Enfield classic 350

Royal Enfield Sales Report

रॉयल एनफील्ड बाइक की सेल्स रिपोर्ट में सबसे ऊपर नाम क्लासिक 350 का आता है, जिसने पिछले महीने नवंबर 2023 में 30264 यूनिटों की बिक्री की है, जब की इसने अक्टूबर 2023 में 31897 यूनिटों की बिक्री की थी।

दूसरे नंबर को बुलेट 350 है, जिसने 17450 यूनिटों की बिक्री की है, वहीं पर इसमें अक्टूबर 2023 में 14296 यूनिटों की बिक्री की है। और तीसरे नंबर पर भी 350 सीसी सेगमेंट में आने वाली Hunter का नाम है, जिसने नवंबर 2023 में 14176 यूनिटों की बिक्री की है, जबकि अक्टूबर 2023 में 17732 यूनिटों की बिक्री की थी। 350 सीसी सेकंड में सबसे अधिक बिक्री क्लासिक 350 की है।

Royal Enfield classic 350 price

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कीमत भारतीय बाजार में 2.20 लाख रुपए से 2.54 लाख रुपए ऑन रोड दिल्ली है। इसे भारतीय बाजार में कुल 6 वेरिएंट और 15 रंग विकल्पों के साथ पेश किया जाता है।

Royal Enfield classic 350
Royal Enfield classic 350

Royal Enfield classic 350 EMI plan

अगर आपके पास एक साथ इतने पैसे नहीं है, तो आप इसे आसान किस्त की सहायता से ले सकते हैं। जिसके लिए आपको सबसे पहले 25,000 का डाउन पेमेंट करना होगा, इसके बाद आपको अगले 3 सालों तक 12% ब्याज दर के साथ हर महीने 7,457 रुपए का ईएमआई जमा करवाना होगा।

हालांकि ध्यान दें कि यह Emi प्लान आपके शहर और डीलरशिप के साथ वेरिएंट और रंग विकल्प के आधार पर भी अलग हो सकता है। हमारा अनुरोध है की अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी से डीलरशिप से संपर्क करें।

Royal Enfield classic 350 Engine

क्लासिक 350 को संचालित करने के लिए 349 सीसी एयर/ऑयल कूल्ड इंजन का प्रयोग किया जाता है जो की J प्लेटफार्म पर आधारित एक बेहतरीन बाइक है। यह इंजन विकल्प 6,100 आरपीएम पर 20.2bhp की शक्ति और 4,000 आरपीएम पर 27nm का टॉर्क जनरेट करती है। जबकि इसका रियल लाइफ में दावा किया गया इसका माइलेज 35 kmpl का है। क्लासिक 350 का टॉप स्पीड 114 किलोमीटर प्रति घंटे का है, इसमें कोई भी रीडिंग मोड की सुविधा नहीं मिलती है।

बाइक को पांच स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ संचालित किया जाता है और इसमें 13 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है जिसमें की 2.6 लीटर रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी के तौर पर उपयोग किया जाता है।

Royal Enfield classic 350
Royal Enfield classic 350

इसके अलावा भी इसकी इंजन को भारत सरकार की नई OBD2 के तहत संचालित किया गया है, जिसके कारण से यह 20% एथेनॉल मिश्रित ईंधन पर चलने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है।

Royal Enfield classic 350 Features

Royal Enfield Classic 350 Emi plane
Royal Enfield Classic 350 Emi plane

सुविधा के तौर पर इस सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डिजिटल ओडोमीटर के साथ एनालॉग मीटर, फ्यूल गेज, ट्रिप मीटर, फ्यूल कम होने पर चेतावनी, समय की जानकारी, सर्विस रिमाइंडर और एलइडी डीआरएल के साथ पूर्ण रूप से हैलोजन हेडलाइट सेटअप मिलता है।

बाइक में किसी प्रकार का कोई जीपीएस और नेविगेशन सिस्टम की सुविधा नहीं दी गई है, हालांकि इसे एक यूएसबी चार्जिंग सॉकेट की सुविधा के साथ इलेक्ट्रिक स्टार्ट दिया गया है।

Royal Enfield classic 350 Rivals

क्लासिक 350 का मुकाबला भारतीय बाजार में अपनी ही Bullet 350, Hunter 350, Honda Honda CB350, Jawa और jawa 42 Bobber के साथ होता है।

Also Read This:- Bajaj Pulsar NS 125 New Year Offer ने गिराई ktm Duke पर बिजली, ले जाए मात्र 12 हजार की डाउन पेमेंट के साथ

Also Read This:- New year Offer Royal Enfield Bullet 350 खरीदने का सपना होगा साकार, अब बस 6,533 रुपए की आसन किस्त पर ले जाए घर