2024 Royal Enfield Classic 350: हर किसी के जुवान पर होगा रॉयल एनफील्ड क्लासिक का नाम, सिर्फ 5,872 रुपए की किस्त पर

2024 Royal Enfield Classic 350 EMI PLAN : इस नए साल के मौके पर अगर आप भी रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को घर लाने सोच रहे हैं तो यह सबसे अच्छा मौका साबित हो सकता है. पहले यह धाकड़ बाइक बहुत महंगे दाम में आती थी लेकिन जब से कंपनी ने इसके नए EMI प्लान को जारी किया है. इस बाइक को हर व्यक्ति किस्तों पर खरीद सकता है यह बाइक 350 सीसी के सेगमेंट में आने वाली एक धांसू बाइक है. और आगे रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की और जानकारी दी गई है | 

2024 Royal Enfield Classic 350 Price

रॉयल एनफील्ड की सभी गाड़ियां अपने दमदार इंजन और लाजवाब लुक के कारण जानी जाती है. और इन्होंने अपना दबदबा मार्केट में काफी सालों से बरकरार रखा है. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 रेडिश सिंगल चैनल ABS की दिल्ली कीमत Rs.2,14,028 ऑन रोड कीमत है. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 भारतीय बाजार में 15 कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है, रेडडिच सेज,ग्रीन ,रेडडिच ग्रे ,क्रोम रेड,ब्लैक और कई शानदार कलर ऑप्शन इस राइडिंग मोटरसाइकिल में देखने मिलते हैं |  

Classic 350
Royal Enfield Classic 350

2024 Royal Enfield Classic 350 EMI plan

Royal Enfield Classic 350 अगर इस धाकड़ बाइक को आप नए वेरिएंट के साथ और इस अवसर पर किस्तों पर खरीदना चाहते हैं तो इसमें आपको ₹21000 की डाउन पेमेंट करनी होगी जिसमें अगले 3 सालों के लिए 9.7 ब्याज दर के साथ 5,872 रुपए प्रति महीने की किस्त बनेगी और इसमें टोटल बैंक लोन अमाउंट 1,93,028 रुपए का होगा

ध्यान दे की यह EMI प्लान आपके शहर और डीलरशिप के आधार पर अलग हो सकते हैं, इस ऑफर की और एमी प्लान की अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलर से संपर्क करें | 

2024 Royal Enfield Classic 350 Feature list

रॉयल एनफील्ड क्लासिक के फंक्शन की बात करें तो इसमें बहुत से नई टेक्नोलॉजी के फंक्शन दिए गए हैं. जैसे की सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,एनालॉग स्पीडोमीटर,स्पीडोमीटर,ओडोमीटर,हलोजन हेडलाइट,टेल लाइट बल्ब औरइसके अलावा इसके ऊपर के टॉप वैरियंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन सिस्टम जैसे शानदार फीचर देखने मिलते हैं. मोबाइल चार्जिंग के लिए इसमें चार्जिंग स्टॉल भी दिया जाता है. और इस बाइक का कुल वजन 185 kg है

Royal Enfield Classic 350
features
विशेषताविवरण
USB चार्जिंग पोर्टहाँ
ट्रिपमीटरऐनालॉग
इंस्ट्रूमेंट कॉन्सोलऐनालॉग और डिजिटल
सर्विस ड्यू इंडिकेटरहाँ
घड़ीडिजिटल
लुब्रिकेशनवेट संप बल बाधित स्नेहन
ओडोमीटरडिजिटल
एयर क्लीनरपेपर एलिमेंट
स्पीडोमीटरऐनालॉग
नेविगेशनहाँ
सीट के प्रकारएकल
Highlight

2024 Royal Enfield Classic 350 Engine

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को ताकत देने के लिए इसमें 349cc एयर ऑयल-कूल्ड 4 इंजन दिया जाता है. और यह इंजन 6,100 आरपीएम पर 20.2bhp की शक्ति के साथ 4,000 आरपीएम पर 27nm की पीक टॉर्क जनरेट करके देता है.और यह एक राइडिंग बाइक होने के कारण इसमें 13 लीटर की टंकी दी जाती है जो कि इसको 32 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज देती है.

2024 Royal Enfield Classic 350 suspension and brakes

Royal Enfield Classic 350 इस शानदार बाइक के सस्पेंशन और ब्रेक के कार्य को करने के लिए इसमें आगे की ओर 41mm टेलीस्कोपिक फोर्क्स सस्पेंशन और पीछे की तरफ प्रीलोड-एडजस्टेबल ट्विन शॉक सस्पेंशन का प्रयोग किया गया है. और ब्रेक की तरफ देखें तो इसमें सामने की ओर 300 mm का डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक के साथ जोड़ा गया है | 

2024 Royal Enfield Classic 350 Rival

Royal Enfield Classic 350 की टकराव भारतीय मार्केट में Royal Enfield Bullet 350 और Harley-Davidson जैसी शानदार बाइक से होती है |

ये भी पढ़ें;- Upcoming Bike in India 2024: Royal Enfield, KTM, Bajaj के ये बाइक लॉन्च होते ही अपने पॉवर और फीचर्स से मचाएंगी तबाही 

ये भी पढ़ें;- ना कोई डाउन पेमेंट ना कोई EMI, Royal Enfield Classic 350 सिर्फ 85 हजार में आपका, कोई झंझट नही