इस धनतेरस Royal Enfield Classic 350 अपनी सस्ती Emi plan के साथ मचा रही है कोहराम, बस 5,938 रुपए की जरूरत 

Royal Enfield classic 350 Diwali discount: रॉयल एनफील्ड क्लासिक भारतीय बाजार की एक सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाली बाइक है। वैसे तो रॉयल एनफील्ड के पास 350 सीसी सेगमेंट में कई बेहतरीन गाड़ियां है, लेकिन उन सब में सबसे अधिक बिक्री क्लासिक 350 बाइक का होता है।

इस धनतेरस रॉयल एनफील्ड अपनी क्लासिक 350 को बेहतरीन ऑफर प्रदान करने वाली है। इसके साथ ही कंपनी अपनी ईएमआई पर भी कुछ प्रतिशत का छूट प्रदान करने वाली है। कुछ समय पहले ही कंपनी ने अपनी नई जनरेशन बुलेट कोई भारतीय बाजार में पेश किया है, जो की काफी हद तक क्लासिक 350 से ही प्रेरित है।  

Royal Enfield classic 350
Royal Enfield classic 350

Royal Enfield Classic 350 Engine

क्लासिक 350 को अन्य 350 सीसी सेगमेंट बाइक के समान J प्लेटफार्म पर आधारित कर तैयार किया गया है। यह बाइक 349 सीसी और एयर/कूल्ड इंजन के साथ आती है, जिसे की पांच स्पीड गियर बॉक्स के साथ संचालित किया जाता है। या इंजन 6100 आरपीएम पर 20.2 बीएचपी और 4000 आरपीएम पर 27 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।

Royal Enfield classic 350
Royal Enfield classic 350

कंपनी दावा करती है कि यहां 32kmpl का माइलेज प्रदान करती है। जबकि रियल लाइफ में यह 35kmpl का माइलेज को भी प्राप्त कर चुकी है। क्लासिक 350 के टॉप स्पीड 114 किलोमीटर प्रति घंटा है। और एक बार टंकी फुल करने पर आप 455 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं। इसमें आपको 13 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलता है

Royal Enfield Classic 350 Price in India  

रॉयल एनफील्ड क्लासिक की कीमत भारतीय बाजार में 2.22 लाख रुपए से शुरू होकर 2.57 लाख रुपए ऑन रोड दिल्ली है। इसे भारतीय बाजार में छह वेरिएंट और 15 रंग विकल्प के साथ पेश किया जाता है। रंग विकल्प के बारे में नीचे निम्नलिखित तौर पर जानकारी दी गई है।  

VariantColor Options
RedditchRedditch Sage Green, Redditch Grey
HalcyonHalcyon Black, Halcyon Green, Halcyon Blue
Classic SignalsSignals Marsh Grey, Signals Desert Sand
DarkGunmetal Grey, Dark Stealth Black
Classic ChromeChrome Red, Chrome Brown
colours

आप इसकी बुकिंग ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से या फिर अपना नजदीकी और रॉयल एनफील्ड शोरूम पर जाकर कर सकते हैं।  

Royal Enfield classic 350
Royal Enfield classic 350

Royal Enfield Classic 350 Emi plan  

अगर आप एक साथ इतना बड़ा बजट नहीं है, तो आप इसे सस्ती ईएमआई प्लान पर खरीद सकते हैं। सबसे पहले आपको लगभग 50,000 रुपए का डाउन पेमेंट करना होगा, उसके बाद आप अपनी रॉयल एनफील्ड क्लासिक को घर लेकर जा सकते हैं। इसके बाद आपको अगले 3 सालों तक 8% ब्याज दर के साथ हर महीने 5,938 रुपए का ईएमआई जमा करना होगा। ध्यान दे खास धनतेरस के लिए यह ईएमआई प्लान हर शहर और डीलरशिप में अलग हो सकती है, अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी शोरूम से संपर्क करें।  

Royal Enfield Classic 350 Features list  

Royal Enfield classic 350
Royal Enfield classic 350

सुविधाओं में क्लासिक 350 को अपने पुराने लुक के साथ ही संचालित किया जाता है, जिसमें की गोल हेडलैंप के साथ गोल डिजिटल एनालॉग और टर्न इंडिकेटर मिलता है। बाइक के सीट भी आपको गोलाकार में ही दिया जाता है। बाइक में एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जिसके अंदर स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल लेवल इंडिकेटर, गियर इंडिकेटर और समय की जानकारी मिलती है। इसके अलावा इसमें एक यूएसबी चार्जिंग सॉकेट की भी सुविधा दी जाती है। हालांकि बाइक में कोई भी रीडिंग मोड नहीं दिया जाता है।  

Royal Enfield Classic 350 Suspension and Breaks  

क्लासिक 350 में सामने की तरफ 41mm टेलिस्कोप और पीछे की तरफ ट्विन ट्यूब शॉक अब्जॉर्बर के साथ 6 स्टेप एडजेस्टेबल प्रीलोड सस्पेंशन सेटअप मिलता है, जो कि आपको बेहतरीन रीडिंग के साथ खराब रास्तों में भी बचाता है। ब्रिक्स में से सामने की तरफ 300mm डिस्क और पीछे की तरफ 270mm डिस्क ब्रेक दिया जाता है। इसके अलावा ब्रेकिंग सुरक्षा के लिए सिंगल चैनल एबीएस उपलब्ध है। बाइक में सामने की तरफ 19 इंच और पीछे की तरफ 18 इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं।  

Royal Enfield classic 350

इसके साथ बाइक में 3 साल के वारंटी या फिर 30,000 किलोमीटर के स्टैंडर्ड वारंटी दी जाती है।  

Royal Enfield Classic 350 Rivals  

इसका मुकाबला भारतीय बाजार में jawa Classic, Benelli Imperiale 400 और Honda CB350 H’ness के साथ होता हैं।  

ये भी पढ़ें;- Royal Enfield classic 350 के नए लुक ने मचाया खलबली, फिचर्स और पॉवर देख, लोग हुए दीवाने 

ये भी पढ़ें;- पहाड़ों पर करने राज लॉन्च होने जा रही है New Royal Enfield Himalayan 452 , दमदार इंजन और माइलेज के साथ 

ये भी पढ़ें;- Royal Enfield Classic Electric 2024 में होगी लॉन्च ये रही सभी जानकारी रेंज, फीचर्स, लूक