Royal Enfield bullet 350 Emi plan: अगर आप भी इस नवरात्रि अपने घर रॉयल एनफील्ड की बाइक लाना चाहते हैं और एक साथ इतने पैसे नहीं है तो हम आपके लिए एक बेहतर विकल्प लेकर आए हैं। आप इस विकल्प की सहायता से रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को आसानी से अपने घर लेकर जा सकते हैं। हम बात कर रहे हैं ईएमआई प्लान की जिसके सहायता से आप आसन किस्त देकर बाइक घर लेकर जा सकते हैं।
Royal Enfield bullet 350 price and emi
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की कीमत भारतीय बाजार में 1.98 लाख रुपए से शुरू होकर 2.44 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।
ईएमआई प्लान की सहायता से आप केवल 10,999 रुपए के डाउन पेमेंट कर बुलेट 350 को अपने घर लेकर जा सकते हैं। जहां पर आपको अगले 3 सालों तक 10% ब्याज दर पर हर महीने आपको 6,859 रुपए का ईएमआई जमा करवाना होगा।
ध्यान दें यह ईएमआई प्लान आपके नजदीकी डीलरशिप और शहर में अलग हो सकती है, अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी शोरूम से संपर्क करें।
Royal Enfield bullet 350 varient and colours
बुलेट को भारतीय बाजार में कुल तीन वेरिएंट के अंदर पेश किया जाता है, जिसमें की बेस, मिडिल और टॉप वैरियंट शामिल है। इसके अलावा इस पांच रंग विकल्प मिलते हैं,Black Gold, Standard Black, Maroon, Military Red, military Black हैं।
Royal Enfield bullet 350 Engine
रॉयल एनफील्ड इससे भी अन्य 350 सीसी सेगमेंट बाइक के समान पावर के साथ पेश करती है। 349 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन जो की 6100 आरपीएम पर 20.2 बीएचपी और 4000 आरपीएम पर 27 एनएम का पिक टॉक जनरेट करता है। इसे पांच स्पीड गियर बॉक्स विकल्प के साथ संचालित किया जाता है। बाइक में 13 लीटर की एक बड़ी फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है, इसके साथ ही बाइक का कुल वजन 195 किलोग्राम है। कंपनी दावा करती है कि इसमें 36 kmpl का माइलेज प्रदान करती है।
Royal Enfield bullet 350 Hardware
बुलेट 350 को बेहतरीन राइडिंग के लिए आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फ्रॉक जबकि पीछे की तरफ ड्यूल शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन सेटअप की सुविधा मिलती है, जो की बाइक को बेहतरीन हैंडलिंग प्रदान करता है। इसके अलावा बुलेट 350 को आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक की सुविधा भी मिल जाती है। हालांकि अगर आप इसके बेस मॉडल की तरफ जाते हैं तो सामने की ओर ड्रम ब्रेक की सुविधा ही मिलती है। अन्य सुरक्षा सुविधाओं में इसे सिंगल चैनल ABS के साथ संचालित किया जाता है।
ये भी पढ़ें:- बाजार में मचाने तबाही, लॉन्च हुई पहाड़ों वाली बाईक, Royal Enfield Himalayan 452, launch Date सामने
ये भी पढ़ें:- Royal Enfield Meteor 350 के लूक के सामने तो क्लासिक भी मंगती है पानी, बस इतनी कीमत पर इतने फीचर्स और पॉवर
ये भी पढ़ें:- TVS की इस बाईक ने किया Hero और Bajaj का जीना हराम, गजब के लूक के साथ ढा रही है कहर