कार जैसी फीचर्स के साथ लॉन्च हुई River indie,बस एक सिंगल चार्ज में 120km की रेंज, बस 4481 रुपए में

अगर आप भी कार जैसी सुविधा वाली इलैक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में है, तो नई लॉन्च हुई River indie आपके लिए एक बेहतर विकल्प होने वाला है। बस एक बार चार्ज करने पर बेहतरीन माइलेज के साथ धमाकेदार पावर देता है, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर। रिवर इंडी भारतीय बाजार में कुछ समय पहले ही पेश किया गया है यह एक प्रीमियम बाइक है जिसे कीमत 1.24 लाख रुपए एक्स शोरूम है।

रिवर बेंगलुरू स्थित एक इलेक्ट्रिक स्टार्टअप कंपनी है जिसका यह पहला प्रोडक्ट है। आज हम इस पोस्ट में इसके बारे में सारी जानकारी आपको देने वाले हैं।

River indie electric scooter

River indie बाईक को भारतीय बाजार में कूल तीन रंग विकल्प के साथ पेश किया जाता है जिस्म की मानसून ब्लू, समर रेड और स्प्रिंग येलो शामिल है।

बाइक में कई बेहतरीन सुविधाएं मिलती है। इसे सामने की ओर कार की तरह ट्विन एलइडी लाइट सेटअप के साथ पेश किया गया है। पीछे की तरफ भी एलइडी टेललाइट के साथ एलईडी इंडिकेटर मिलते हैं। इसमें एक लाइट सेंसेटिव एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक बड़ी एलइडी लाइट 43 लीटर अंदर सेट स्टोरेज के साथ-साथ यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के साथ 12 लीटर लॉक करने योग्य गला बॉक्स के साथ आता है।

इसके अलावा बाइक में अतिरिक्त यूएसबी पोर्ट की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। इसके अलावा में बाइक में कई बेहतरीन सुविधा मिलती है जैसे कि इस दो रीडिंग मोड के साथ पेश किया जाता है जिसमें ईको, राइट और रस मोड शामिल है।

River indie
River indie

River indie electric scooter बैटरी विकल्प

बाईक को संचालित करने के लिए 6.7 किलो वाट इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है, जोकि 26 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी दावा करती है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र 3.5 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड पकड़ लेती है। जबकि रिवर इंडी की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा की है। बाइक में 4 किलोवाट लिथियम आयन बैट्री पैक की पेशकश की गई है जो की एक बार फुल चार्ज होने पर 120 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है।

इसे चार्ज करने के लिए आपको स्टैंडर्ड तौर पर 0 से 80% करने के लिए 5 घंटे का समय लगने वाला है।

River indie electric scooter एमी प्लान

अगर आपके पास एक साथ इतने पैसे नहीं है तो आप इसे आसान किसकी सहायता से ले सकते हैं, जहां पर आपको केवल 16,000 रुपए की डाउन पेमेंट करनी होगी, इसके बाद आपको अगले 3 सालों तक 10% ब्याज दर के साथ हर महीने 4501 रुपए का ईएमआई जमा करवाना होगा। ध्यान दें कि यह कीमत आपके नजदीकी डीलरशिप पर अलग हो सकती है।

ये भी पढ़ें:- TVS X electric scooter की ये 5 बेहतरीन खूबियां कर देंगी आपको हैरान, लेने से पहले जान ले

ये भी पढ़ें:- Hero super splendor Xtec हुई लॉन्च अपने बवाल लुक और फीचर्स से किया TVS और होंडा की नींद खराब

ये भी पढ़ें:- Honda से लेकर Bajaj की बड़ी मुश्किल लॉन्च हो गई TVS Raider Marvel edition, अब Iron Man की शक्तियों के साथ