Renault ने किया मार्केट में तहलका, ला रही है New Renault Kiger EV जो की इन फीचर्स के साथ सुरक्षा में भी अवल

कुछ खास बातें

  • New Renault Kiger EV को इसी हफ्ते किया जाएगा लॉन्च
  • इसे ऑटो एक्सपो 2023 में किया जायेगा पेश
  • इसका सीधा मुकाबला Tata की punch EV ओर Citroen C3 EV से होगा

रेनॉल्ट भारत में जल्द ही अपनी सबसे पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी Renault Kiger EV को लॉन्च करने जा रही है, जो कि इसी हफ्ते 2023 ऑटो एक्सपो मैं लॉन्च की जाएगी। यह नई फीचर्स और सुरक्षा में भी अब्बल होने वाली है। Renault ने 2020 के ऑटो एक्सपो में अपनी पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी भारत में रेनॉल्ट क्विड लाने का दावा किया था जो कि अगले 2 साल में पेश किया जाना था, लेकिन अब कंपनी Kiger इलेक्ट्रिक को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जो कि कुछ ही हफ्तों में पेश की जाएगी। Renault Kiger EV का पहला जासूसी छवि सामने आया है।

Kiger EV 2023

Renault Kiger EV की जासूसी छवि जानकारी

रेनॉल्ट के चाहने वाले उम्मीद कर रहे थे कि रेनॉल्ट अपनी क्विड को इलेक्ट्रिक संस्करण में पेश करेगी जो कि लो बजट सेगमेंट को टक्कर देगी। लेकिन अब कंपनी कैगर इलेक्ट्रिक को पेश कर रही है जिसकी जासूसी छवियां इंटरनेट पर वायरल हो रही है, इन जासूसी छवियों का श्रेय Talking cars यूट्यूब चैनल वालों को जाता है। हो सकता है कि रेनॉल्ट की यह पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी होने वाली है।

Kiger EV 2023 charging socket

अगर हम जासूसी छवि की बात करें तो का Renault kiger EV अपने आईसीआई मॉडल के समान ही है। यह नीले रंग में जासूसी की गई है हालांकि नीला रंग रेनॉल्ट कार पेट्रोल में जारी है। इसमें आपको रेनॉल्ट की लोगों के नीचे चार्जिंग सॉकेट मिल जाता है,जो कि हमें भी पता चलता है।

Kiger EV 2023 अंदर की तस्वीरें

इसकी कुछ अंदर की तस्वीरें भी सामने आई है जिसमें की गियर लीवर नहीं दिख रहा है। इसके अलावा सभी पेट्रोल मॉडल के समान ही है। इसके साथ ही इसमें ड्राइव मोड का चयन करने के लिए घूर्णन एलिमेंट्स दिया गया है, इसके साथ में ही हैंड ब्रेक लीवर को भी देखा जा सकता है। इसके अलावा बाकी सभी फीचर्स समान प्रतीत होता है।

इसे भी पढ़ें:- Mercedes Benz AMG E53 Cabriolet हुई लॉन्च इसके सामने तो बड़े बड़े गाड़ी भी मांगती है पानी, खुल जाति है छत

Renault Kiger EV बैटरी रेंज

अगर हम इसके बैटरी विकल्प की बात करें तो उम्मीद की जा रही है कि इसमें वही इलेक्ट्रिक पैक हो सकता है, जो कि चीन में पेश की गई रेनॉल्ट क्विड इलेक्ट्रिक में है। इसमें 26.8 किलोवाट का बैटरी पैक मिल सकता है, जो कि 44 बीएचपी और 125nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसका दावा किया गया रेंज करीब 300 किलोमीटर हो सकता है। लेकिन अगर हम कैगेर के आकार पर ध्यान दें तो यह आकार में उससे बड़ा है जिसके कारण से इसमें बड़ा बैटरी विकल्प मिल सकता है और इसके साथ में ही इसकी रेंज में भी बढ़ोतरी हो सकती है।

Renault Kiger EV प्रतिद्वंद्वी और कीमत

रेनॉल्ट कैगार की कीमत करीबन 10 से 15 लाख रुपए के दायरे में हो सकती है। अगर हम इसके प्रतिद्वंद्वी की बात करें तो टाटा पंच इवी और Citroen C3 EV होने वाली है, जो कि इसी हफ्ते 2023 ऑटो एक्सपो में लॉन्च की जाएगी। और इसके साथ में ही Renault Kiger EV भी लॉन्च किया जाएगा ऑटो एक्सपो 2023 में।

Renault Kiger electric के बारे में अधिक जानकारी 2030 ऑटो एक्सपो में सामने आएगी

इसे भी पढ़ें:- Top 10 electric cars under 10 lakhs 2023 जो इतनी रेंज के साथ देती है इतना फीचर्स और सुरक्षा जो कर देगी आपको खुश

इसे भी पढ़ें:- वाह इस लाजवाब फीचर्स के साथ आ गई New MG hector 2023 फीचर्स का साथ सुरक्षा में भी अव्वल कीमत जल्द