Renault नए साल में बड़ा रही अपनी गाड़ियों की कीमत इतनी होगी कीमत जानें डिटेल्स

कुछ खास बातें

Renault India में नए साल में बड़ा रही है कीमत

Renault की भारत में Kwid, Triber, ओर Kiger आती है

बड़ी कीमतों का कारण केवल बड़ रही महंगाई बताई गई है।

Renault India नए साल की शुरूआत के साथ ही अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही हैं। कितनी कीमतों की बढ़ोतरी की जा रही है कम्पनी ने इसका खुलासा अभी नही किया, और ना ही कोई निर्धारित समय बताया है जिस समय पर कीमतों में बदलाव किया जायेगा।

इस कीमतों में बढ़ोतरी का कारण कम्पनी ने बताया है की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण इनपुट लागत में लगातार वृद्धि के प्रभाव को आंशिक रूप से कम करना है, जो की मुख्य रूप से कीमती वस्तुओं द्वार संचालित है, विदेशी मुद्रा दरों में उतार चढ़ाव, मुद्रास्फीति, ओर नियामक दायित्वों के कारण भी हैं। Renault एक फ्रेंच कार निर्माता कंपनी में से एक है नहीं है जो की कीमत में बदलाव कर रही हैं।

renault new edition

इसे भी पढ़ें:- Renault India December discount ने किया कम बजट वाले ग्राहकों को खुश अब इतनी में गाड़ी आपकी

Renault ने कहा

रेनॉल्ट ने अपने बयान में कहा,“ भारत रेनॉल्ट के लिए एक प्रमुख बाजारों में से हैं, जिसमें गतिशील भारतीय बाजार में ब्रांड को विकसित करने के लिए दीर्घकालिक रणजी है। पिछले कुछ वर्षों में रेनॉल्ट ने भारत में एक मजबूत आधार स्थापित करने की पर ध्यान केंद्रित किया है जिसमें एक अत्याधुनिक विनय मार्ग सुविधा विश्व स्तरीय तकनीकी केन्द्र है , दो डिजाइन केंद्र, 500 बिक्री और 500 से अधिक सेवा टचप्वाइंट हैं।

Renault cars

अगर अभी वर्तमान में रेनॉल्ट की कोन-कोन सी गाड़ियां भारतीय बाजार में उपलब्ध है जिसमें की रेनॉल्ट की 4 स्टार रेटिंग प्राप्त Triber आती है जो की एक सस्ती 7 सीटर गाड़ी है जिसकी कीमत 6.94 लाख रुपए से 9.94 लाख रुपए एक्स-शोरूम तक जाती है।

Renault festive limited edition
Renault festive limited edition

दूसरी गाड़ी एक सबकंपैक्ट एसयूवी है जिसका नाम रेनॉल्ट kiger है और इसकी कीमत बाजार में 7.03 लाख रुपए से 12.58 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। ओर लास्ट में इसकी तीसरी गाड़ी एक हैचबैक हैं जिसकी कीमत 5.47 लाख रुपए से 7.14 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

Diwali discount

रेनॉल्ट पहला कम्पनी नहीं है जिसने नई साल के मौके पर अपनी गाडियों की कीमतों में इजाफा किया है इसमें Audi, ओर Mercedes जैसे बड़े बड़े कार निर्माता कंपनी भी शामिल है जो की कीमतों में बढ़ोतरी कर रहें हैं।

इसे भी पढ़ें:- Ratan Tata सर ने किया दिल खुश साल के अंत में दिया इतना बड़ा discount जल्दी देख ले

इसे भी पढ़ें:- ये है Hyundai की सबसे ज्यादा डिस्काउंट देने वाली गाड़ियां कहीं चूक ना जाए