कुछ महत्वपूर्ण बातें
- Renault festive limited edition की बुकिंग 2 सितंबर से शुरू हो चुकी है
- इस नए संस्करण में अंदर की और नया ब्लैक और व्हाइट का कलर थीम मिलेगा
- इस नए संस्करण में इंजन में कोई परिर्वतन नही किया गया है।
Renault India ने अपना नया संस्करण festive limited edition version को लॉन्च कर दिया है। इस नए version को Renault के टॉप मॉडल में पेश किया जाएगा। इन्हें पेश किया गया है kwid, kiger, और triber में। इस नए संस्करण की बुकिंग आप 2 सितंबर से शुरू हो गई है। फेस्टिव लिमिटेड एडिशन वर्जन मैं एडिक्शन ट्राइबर और टाइगर अपने RXZ ट्रीम की तरह ही रहेंगे जिसकी कीमत 7.79 लाख से 8.39 लाख रुपए से शुरू होगी वही जबकि स्पेशल एडिशन kwid की कीमत 5.54 लाख रुपए से है जो कि kwid के टॉप मॉडल climber पर आधारित है
Renault festive limited edition changes
रेनॉल्ट के इस नए अपडेट में इसके केबिन मैं नया थीम को पेश किया गया है ब्लैक और वाइट कलर थीम जो कि, फ्रंट ग्रिल एलईडी डीआरएल और हेड लैंप के साथ-साथ साइड डोर हैंडल और पियानो ब्लैक विंग मिरर पर लाल लहजे से पूर्ति है, तीनों मॉडलों को अलग-अलग रखने के लिए सभी में कुछ ना कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किया गया है।
Kiger फेस्टिव लिमिटेड एडिशन में व्हील कैप पर रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ रेड इंसर्ट्स है, जबकि लिमिटेड एडिक्शन ट्राइबर में व्हील कवर और दरवाजे के हैंडल पियानो ब्लैक का फिनिशिंग मैं दीया गया है kwid मैं फ्रंट और रियल स्पीड प्लेट्स पर लाल हाइलाइट्स और रूप रेल्स के साथ-साथ सी पिलर पर एक लाल क्लाइंब डीकल मिलता है।
Renault festive limited edition engine
Renault festive limitededition Triber, Kiger और kwid में इंजन में कोई बदलाव नहीं देखने को मिलता है
READ MORE:- 2022 Mahindra Bolero new logo के साथ लॉन्च देखें
Limited edition Kiger में आपको वहीं 72bhp 1.0L नैचुरली पेट्रोल इंजन दिया गया है।यह 5 स्पीड मैनुअल ओर AMT गियरबॉक्स और 100bhp 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन दोनों में से किसी एक साथ आयेगा। 5 स्पीड मैनुअल ओर CVT आटोमैटिक ट्रांसमिशन में
वहीं limited edition triber में 1.0L 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन में दिया गया है जो की 72bhp ओर 96Nm का पॉवर जेनरेट करता है यह 5 स्पीड मैनुअल ओर AMT गियरबॉक्स के साथ आता है
Limited edition kwid में 1.0L इंजन से संचालित है जो की 68 bhp और 91nm का पॉवर जेनरेट करती है यह 5 स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स में आता है
Renault festive limited edition Price
Renault Kiger की कीमत RXZ 1.0L MT के लिए 8.39 लाख ex showroom से ले कर RXZ 1.0L टर्बो सीवीटी के लिऐ 10.39 लाख रुपए 9ex showroom0 है
Renault Kiger की कीमत RXZ के लिए 7.78 लाख ex showroom से और RXZ आटोमैटिक के लिए 8.30 लाख (ex showroom) है
Renault kwid की कीमत climber के लिए 5.54 लाख से climber आटोमैटिक की कीमत 5.99 लाख 9ex showroom0 है
ALSO READ :- Tata harrier, nexon, safari का jet edition टॉप मॉडल क्या नया है