Renault Duster Facelift इस तारीख को धमाकेदार फीचर्स के साथ होगी लॉन्च, Creta का पत्ता साफ 

Renault Duster facelift Launch Date: रेनॉल्ट अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी नई जनरेशन डस्टर को अनावरण करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। रेनॉल्ट अपनी डस्टर को पुर्तगाल में अनावरण करने वाली है। इससे पहले ही रेनॉल्ट डस्टर की कई पेटेंट छवि सामने आई है, जो कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेश किए जाने वाली मॉडल का है। रेनॉल्ट एक बेहतरीन एसयूवी जो की भारतीय बाजार में पहले ऑल व्हील ड्राइव तकनीकी के साथ आई थी, लेकिन अब यह भारतीय बाजार में उपलब्ध नहीं है। और एक बार फिर अपनी लाजवाब फीचर्स और डिजाइन के साथ आने की तैयारी कर रही है।  

Renault Duster Facelift
Renault Duster Facelift

Renault Duster Facelift Launch Date in India  

नई जनरेशन रेनॉल्ट डस्टर को सबसे पहले पुर्तगाल में 29 नवंबर 2023 को अनावरण किया जाने वाला है। यह अनावरण वैश्विक स्तर पर किया जाने वाला है। क्योंकि भारतीय बाजार में पेश होने वाले डस्टर में कई मुख्य परिवर्तन हमें देखने को मिलेंगे। हम भारतीय बाजार में नहीं डस्टर को 2025 के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद करते हैं।  

Renault Duster Facelift Design  

नई जनरेशन रेनॉल्ट डस्टर का डिजाइन काफी हद तक बिगस्टर एसयूवी के फ्रेश स्टाइल के साथ समानता रखती है। हालांकि बिगेस्ट 6 मीटर की लंबाई के साथ आती है और वह एक तीन पंक्ति वाली बड़ी एसयूवी है, जबकि डस्टर उसकी तुलना में कंपैक्ट और छोटी एसयूवी होने वाली है।  

Renault Duster Facelift
Renault Duster Facelift

प्रोडक्शन मॉडल में रेनॉल्ट डस्टर को सामने की तरफ हाई प्रोफाइल बोनट लाइन, सामने की तरफ वाई आकार में एलइडी हेडलैंप और स्लिक ग्रिल के साथ इंटीग्रेटेड एलइडी डीआरएल की सुविधा मिलने वाली है। नीचे के हिस्से में नया डिजाइन किया के डंपर के साथ वर्टिकल आकार में एसी वेंट और सिल्वर स्किड प्लेट की भी पेशकश की जाती है।  

इसके अलावा भी डस्टर में 10 स्पोक मिश्र धातु का डायमंड का अलॉय व्हील्स औ, व्हील आर्च, रूफ रेल और एक स्पॉयलर भी दिया गया है। इसके अलावा इसके रीयर प्रोफाइल में एक वर्टिकल आकर के साथ सिल्वर स्किड प्लेट मिलता है, जो कि इसके बोल्ड लुक और ज्यादा बढ़ती है। इसमें ए पिलर और बी पिलर ब्लैक आउट फिनिश के साथ पेश किया गया है। और उसी के साथ पीछे की तरफ आपको एक छोटा सा कांच का गिलास भी मिलता है। हम उम्मीद करते हैं कि इस 5 सीटर और 7 सीटर दोनों कॉन्फ़िगरेशन के साथ पेश किया जा सकता है।  

रीयर प्रोफाइल में इसके अलावा वाई आकार का ही एलइडी टेल लाइट को भी पेश किया जाएगा।  

Renault Duster Facelift Features list  

सुविधाओं में नई जनरेशन डस्टर को बड़ी टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बेहतरीन कनेक्टेड कार तकनीकी के साथ पेश किया जाएगा। जबकि इसके अलावा इस वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, डुएल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर, दुसरी पंक्ति में 60:40 फोल्ड होने वाली सीट और प्रीमियम लीटर सेट के साथ पेश किया जाने वाला है।  

Renault Duster Facelift
cabin

पेटेंट की गई छवि में इसे बिना सनरूफ के साथ देखा गया है, लेकिन हम भारतीय बाजार में उम्मीद करते हैं कि इस वॉइस असिस्टेंट सनरूफ या फिर पैनोरमिक सनरूफ के साथ पेश किया जाएगा।  

FeatureDetails
Global Debut DateNovember 29, 2023, in Portugal
DesignBased on the Bigster concept with fresh styling cues; a high bonnet line, Y-shaped headlamps, a slim grille, squared-off wheel arches, roof rails, and a spoiler
SizeBigger than the outgoing model; more compact than the Bigster concept
Exterior FeaturesFlattened bull-bar-shaped bumper, vertically positioned air vents, tapering rear quarter glass, blacked-out ‘B’ and ‘C’ pillars, distinctive alloy wheels, kink in cladding below rear doors, V-shaped tail-lights
Powertrain OptionsThree engine options: 120hp, 1.0L turbo-petrol; 140hp, 1.2L petrol hybrid; 170hp, 1.3L turbo-petrol (flex-fuel compliant)
Powertrain EfficiencyRenault India considering strong hybrids and plug-in hybrids for efficiency
Expected India LaunchBy 2025
Market CompetitionCompeting in the midsize SUV segment against Hyundai Creta, Kia Seltos, Volkswagen Taigun, Skoda Kushaq, Maruti Suzuki Grand Vitara, Toyota Urban Cruiser Hyryder
Highlight

Renault Duster Facelift Safety features  

Renault Duster Facelift
features

सुरक्षा सुविधा में इसे सिक्स एयरबैग स्टैंडर्ड तौर पर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, ABS के साथ EBD और 360 डिग्री कैमरा जैसी सुरक्षा सुविधा मिलने की संभावना है।  

Renault Duster Facelift Engine  

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसे कई इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जा रहा है। हालांकि भारतीय बाजार में से किस इंजन विकल्प के साथ पेश किया जाएगा इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस भारतीय बाजार के लिए खास तौर पर डीजल, स्ट्रांग हाइब्रिड और प्लग इन हाइब्रिड तकनीकी के साथ पेश किया जाएगा। नीचे आने इंजन विकल्पों के बारे में जानकारी दी गई है।  

Engine VariantPowerFuel TypeFeatures
1.0L Turbo-Petrol (Entry-level)120hpPetrol
1.2L Petrol Hybrid140hpPetrol Hybrid
1.3L Turbo-Petrol (Flex-fuel compliant)170hpPetrol (Flex-fuel)Most powerful Duster ever in production
engine
Renault Duster Facelift
front

Renault Duster Facelift Price in India  

नई जेनरेशन रेनॉल्ट डस्टर की कीमत भारतीय बाजार में करीबन 10 लाख रुपए से शुरू होकर 15 लाख रुपए एक्स शोरूम या फिर इससे अधिक होने की संभावना है।  

Renault Duster Facelift Rivals  

इसका मुकाबला भारतीय सीधी तौर पर Hyundai Creta, Kia Seltos Facelift, Honda Elevate, Toyota Hyryder, Volkswagen Taigun, Skoda Kushaq और Maruti Suzuki Grand virata के साथ हैं।