Bike King Pulsar के सामने खौफ खाती है TVS, ये रही फीचर्स डिटेल  

Bike King Pulsar Features: बाइक सेगमेंट के किंग कहे जाने वाले Pulsar जो की एक लंबी दशक से बजाज सेगमेंट में रहकर उसकी शोभा बढ़ा रही है। इस सेगमेंट में बजाज की पल्सर N150 जो की सबसे अधिक आधुनिक फीचर्स के साथ हाल ही में लॉन्च की गई है। इसके प्राचीनता और दमदार परफॉर्मेंस के बदौलत बजाज पल्सर एक अरसे से लोगों के दिलों में राज कर रहे हैं। इसके दमदार परफॉर्मेंस से टीवीएस बाइक भी खौफ खाती है। 

Bike King Pulsar N 150 Features

बजाज पल्सर N150 की फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको एक सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक एनालॉग आरपीएम मीटर मिलता है। इसके डिजिटल डिसप्ले पर आपको स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजिशन, ईंधन गेज, सर्विस इंडिकेटर स्टैंड अलर्ट और समय देखने के लिए घड़ी जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स मिलता है।  

Pulsar N 150
Features

Bike King Pulsar N 150 Price

बजाज पल्सर N150 केवल एक वेरिएंट और दो रंग विकल्प में उपलब्ध है इसकी कीमत की बात करें तो यह 1.18 लाख रुपए एक्स शोरूम है। इसमें 149.68 सीसी BS6 इंजन मिलता है। इस गाड़ी का कुल वजन 145 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 14 लीटर की है।  

FeatureDescription
PriceINR 1.18 lakh (ex-showroom)
Engine149.68 cc single-cylinder, air-cooled engine producing 14.5 bhp at 8,500 RPM and 13.5 Nm of torque at 6,000 RPM. 5-speed gearbox.
MileageApproximately 48 km/l
Top Speed115 km/h
SuspensionFront telescopic forks, rear dual spring suspension.
BrakesFront: 260 mm disc, Rear: 130 mm disc. Single-channel ABS for safety.
Weight145 kg
Fuel Tank Capacity14 liters
RivalsTVS Apache RTR 160 4V, Honda Hornet
Highlight

Bike King Pulsar N 150 Mileage

बजाज पल्सर अपने शानदार परफॉर्मेंस के साथ-साथ यह शानदार माइलेज भी देती है। इसके साथ आपको 48 किलोमीटर पर लीटर तक का शानदार माइलेज मिल जाता है।

Pulsar N 150
Pulsar N 150

Bike King Pulsar N 150 Engine 

बजाज पल्सर N150 के इंजन की बात करें तो इसमें 149. 68 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन का उपयोग किया गया है। जो 8,500 आरपीएम पर 14.5bhp की शक्ति और 6,000 आरपीएम पर 13.5nm की पीक टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है। इस इंजन के साथ आप 115 किलोमीटर की टॉप स्पीड तक जा सकते हैं। 

Pulsar N 150
Engine

Bike King Pulsar N 150 Suspension and brakes

इसके हार्डवेयर सस्पेंशन के कार्य को करने के लिए इसमें सामने की ओर  टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और पीछे की तरफ ड्यूल स्प्रिंग से नियंत्रित किया गया है। और इसकी ब्रेकिंग के कार्यों को करने के लिए इसके सामने की ओर 260mm फ्रंट डिस्क और पीछे की तरफ 130mm डिस्क ब्रेक को जोड़ा गया है। और इसकी सुरक्षा सुविधा में आपको सिंगल चैनल ABS की सुविधा मिलती है। 

Bike King Pulsar N 150 Rival 

बजाज पल्सर N150 का मुकाबला भारतीय बाजार में टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V और होंडा हॉरनेट से होता है।

Also Read This:- Honda के लिए काल बनकर आई TVS की ये बाइक, 70 किलोमीटर की माइलेज और बवंडर फीचर्स के साथ बहुत ही कम कीमत में 

Also Read This:-  KTM 125 Duke पर राइडिंग करने का सपना अब होगा पूरा, ये EMI Plan देख खुशियों से झूम उठेंगे आप  

Also Read This:-  Royal Enfield Hunter 350 EMI Plan खुशियों से खिल उठेंगे आप, मात्र 5,600 रुपए देकर ले जाए घर