Toyota Innova Hycross dealership पर पेश जल्द ही कीमतों का होगा खुलासा

कुछ खास बातें

  • Toyota Innova Hycross dealership पर ग्राहकों को दिखाने के लिए पेश
  • Toyota Innova Hycross को कुछ समय पहले ही लॉन्च किया गया है
  • इसकी कीमतों का खुलासा जनवरी 2023 में किया जानें की उम्मीद हैं
  • यह Toyota की पहली फीचर्स लोडेड एमपीवी है

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपनी Toyota Innova Hycross dealership पर दिखाने के लिए पेश कर दिया हैं। इसकी बुकिंग 50,000 की टोकन राशि से शुरू कर दी गई हैं, जिसे की ऑनलाइन पर ऑफलाइन दोनों तरीकों से कर सकते है। इसे भारत में 5 वेरिएंट में पेश किया गया है G,GX, VX, ZX, और ZX O वेरिएंट हैं। वहीं इसकी कीमतों का खुलासा आने वाले 3 साल पर ऑटो एक्सपो 2023 में बताया जायेगा। इसका वेटिंग टाइम अभी से ही 6 महीने तक अभी ही पहुंच गई है , एक अंदर की रिपोर्ट के मुताबिक

Toyota Innova Hycross dealership

इसे भी पढ़ें:- Toyota Innova Hycross booking शुरू 50,000 के साथ 7 रंगों में पेश

Toyota Innova Hycross features

Toyota Innova Hycross dealership

फीचर्स में यह गाड़ी पूरा फीचर्स लोडेड है 10. इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पैनारोमिक सनरूफ, आगे की ओर वैंटिलेटेड सीट्स, एंबिएंट लाइटिंग, मल्टी जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक टेलगेट, 9 स्पीकर JBL का मिलता हैं। इसके अलावा इसे इसे 7 सीटर ओर 6 सीटर लेआउट में आता हैं।  

Safety

ADAS system जैसे एडवांस सिस्टम है, जिसमें की एडपाटिव क्रूज़ कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, लेन कीप एसिस्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक चेतावनी ओर प्री कॉलिजन सिस्टम आदि हैं। इसके अलावा इसमें 6 एयरबैग, ट्रेक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और ABS के साथ EBD आता हैं।

Powertrain

Toyota Innova Hycross dealership

हुड के नीचे 2.0L नैचुरली एस्पिरेट पेट्रोल और 2.0L पेट्रोल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन के साथ आता है। पहले वाले में 172bhp और 205nm का टॉर्क जनरेट करता है जबकि बाद वाला इंजन में 11bhp का अतिरिक्त पावर मिलता हैं। दोनों इंजनों में सीवीटी और ई सीवीटी ट्रांसमिसन विकल्प मिलता हैं।

इसे भी पढ़ें:- Toyota Hycross धूम मचाने के लिए तैयार, भारी फीचर्स लिस्ट है

Price

अगर इसके कीमत की उम्मीद की जाए तो एंट्री लेवल वेरिएंट के लिए इसकी कीमत 22 लाख रुपए हो सकती हैं वहीं इसका टॉप मॉडल फीचर्स लोडेड के लिए 30 लाख रुपए देने हो सकते हैं।