Maruti wagonr Dark edition के इस नए लुक के लिए लोगों होड़, बिक्री में भी no 2 पर जानें कैसे

Maruti wagonr Dark edition:- मारुति भारत में पॉपुलर कार निर्माता कंपनी के रूप में जानी जाती है, आज हर एक लो बजट और मीडियम बजट वालों के लिए मारुति एक बेहतर विकल्प बन जाता है इसके साथ ही इसमें मिलने वाला माइलेज भी लोगों की पैसों की अच्छी बचत कर देती है जो की इसके लोकप्रिय बनाने का एक और काम करती है।

मारुति हमेशा टॉप में ही आती है और आज हम मारुति के एक नए संस्करण की बात करने जा रहे हैं। जोकि भारतीय लोगों के बीच एक अलग ही लुक के साथ पेश किया गया है। हम बात कर रहे हैं Maruti wagonr Dark edition इसे मारुति ने हाल ही में कुछ दिन पहले कुछ कॉस्मेटिक बदलाव के साथ पेश किया है।

Maruti wagonr Dark edition

मारुति सुजुकी वैगनआर डार्क एडिशन

मारुति सुज़ुकी भारत में हैचबैक सेगमेंट मैं सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली गाड़ियों में नंबर दो पर आती है जिसने जनवरी 2023 में कुल 20,466 यूनिटों की बिक्री दर्ज की है। और यही वाह खास कारण है मारुति वैगनआर को एक नए रूप में भारतीय बाजार में लांच करने का।

इसे भी पढ़ें:- Mahindra ने अपनी भविष्य की फाड़ू कार का किया अनावरण जिस देख दंग रह गया लोग, अब टाटा का क्या होगा

Maruti wagonr Dark edition डिजाइन और फीचर्स

इस नए अवतार में पेश किया गया वैगनआर को काफी सिल्मर डिजाइन के साथ पेश किया गया है हालांकि इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलने वाले हैं जैसे कि फ्रंट फेंडर पर डार्क एडिशन का बैचिंग और पीछे की तरफ भी कुछ हटके देखने को मिल सकता है। गाड़ी के इंटीरियर में भी पूर्ण ब्लैक थीम होने वाला है जैसा कि टाटा की डार्क एडिशन में देखने को मिलता है।

Maruti wagonr Dark edition

इसके अलावा भी इसके फीचर्स में कुछ अपडेट होने की संभावना है जैसे कि इसे अब एक अपडेटेड बड़ी टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले जैसी बेहतर सुविधाएं मिलने वाले हैं। अन्य सुविधाओं में इसमें स्टेरिंग व्हील पर कंट्रोल वायरलेस फोन चार्जर, ऑटोमेटिक एसी, पावर विंडो, चार स्पीकर्स और 14 इंच का नया एलॉय व्हील मिल सकता है।

Maruti wagonr Dark edition इंजन विकल

इस नए संस्करण में इसके इंजन विकल्प में कोई बदलाव नहीं किया गया है यह आपने समान दो इंजन विकल्पों के साथ पेश की जा रही है जिसमें की आपको 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन में रहता है जो कि 67 पीएस की अधिकतम पावर और 89 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है वही दूसरा इंजन विकल्प 1.2 लीटर यूनिट के साथ आता है जोकि 90 पीएस की अधिकतम पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। दोनों इंजन विकल्पों में आपको 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का विकल्प मिलता है।

Maruti wagonr Dark edition

डार्क एडिशन में कोई सीएनजी का विकल्प नहीं दिया जाने वाला है।

Maruti wagonr Dark edition कीमत

इसकी कीमतों में भी बढ़ोतरी की जाएगी जैसे कि टाटा की गाड़ियों में देखने को मिलती है।

इसे भी पढ़ें:- Mahindra की इस electric SUV की बुकिंग का ताबड़तोड़ रिकॉर्ड, बस 13 दिनों में इतनी बुकिंग

इसे भी पढ़ें:- जल्द ही मार्केट में करने राज आ रही है ये सस्ती सीएनजी एसयूवी नए अवतार में, माइलेज सबसे ज्यादा