Fortuner का क्रेज भले ही भारत में बढ़ता जा रहा है। साथ ही इसके कीमतों में भी इजाफा लगातार होती जा रही है ऐसे में कीमतों में इजाफा के कारण मध्यमवर्ग के लोगों Fortuner के ख्वाब को पूरा नहीं कर पा रहे। ऐसे में हम आपके लिए फॉर्च्यूनर के अल्टरनेटिव गाड़ी लेकर आए हैं जिसमें आपको फॉर्च्यूनर से ज्यादा फीचर्स और सुविधा मिलता है जी हां दोस्तों हम बात कर रहे हैं mahindra XUV 700 जिसमें Fortuner से ज्यादा खासियत और फीचर्स है।
Fortuner की बढ़ती कीमत देख लोग Fortuner छोड़ mahindra XUV 700 की तरफ जा रहे हैं।
Mahindra XUV 700 वेरिएंट्स
महिंद्रा एक्सयूवी 700 4 वेरिएंट विकल्प में उपलब्ध है जिसमें एक्सयूवी 700MX, MX3, MX 5, MX 7 वेरिएंट मिलता है।
महिंद्रा एक्सयूवी 700 की सिटिंग कैप्सिटी को देखेंतो इसमें आपको 5 सीटर और 7 सीटर लेआउट मिलता है।
Mahindra XUV 700
महिंद्रा स्कार्पियो 700 की फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 10.25 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोररमिक सनरूप 360 डिग्री कैमरा इत्यादि फीचर्स देखने को मिलते हैं।
इसे भी पढ़ें:- Maruti के इस गाड़ी के लिए लोग हो रहे हैं पागल, ताबड़तोड़ हो रही है बुकिंग, कमाल का फीचर्स भी इसमें
Engine
Mahindra xuv700 दो इंजन विकल्पमें पेश किया गयाहै। इसमें 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 200पीएस पावर और 380nm का टॉर्क जनरेट करता है। वही इसकी डीजल इंजन 2.2 लीटर के साथ आता है। जोकि 150 सीपीएस के साथ 450Nm का टॉर्क जनरेट करता है इन दोनों इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियर ट्रांसमिशन ऑफर किया गया है। इस गाड़ी में आपको और ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन की सुविधा भी दिया गया है।
सेफ्टी फीचर्स
महिंद्रा एक्सयूवी 700 की कार में लेवल वन (ADAS) एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम सेफ्टी टेक्नोलॉजी दी गई है। जिसमें इमरजेंसी ब्रेकिंग लेन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल किया गया है। इस गाड़ी में यात्रियों की सेफ्टी के लिए 7 एयर बैग और इलेक्ट्रॉनिक्स पार्किंग ब्रेक मिलता हैं।
इसे भी पढ़ें:- इस ऑफरोडिंग एसयूवी को लेने के लिए लोगों में लगी है लंबी कतार, इतनी अधिक बुकिंग कीमत पर भी कमाल की बुकिंग
इसे भी पढ़ें:- न्यू Hyundai venue MY23 लॉन्च, इसके फीचर्स मारुति ब्रेजा की दांत खट्टे करा देगी।