Ola S1 pro Air  की धाकड़ बुकिंग हुई शुरू, जल्द ही डिलीवरी शुरू, बस इतनी कीमत पर मचाएगी धूम

Ola S1 pro Air:—ओला ने भारत में अपनी एक और अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक बाइक ओला s1pro को लॉन्च कर दिया है। ओला बेंगलुरू स्थित एक इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी है जो कि अभी भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर में सबसे प्रचलित है। ओला ने अपनी s1 प्रो एयर की बुकिंग भी शुरू कर दी है। यह गाड़ी 3 संस्करणों में पेश की जाती है। इसकी शुरुआती कीमत 84,999 रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है।

Ola S1 pro Air

Ola S1 pro Air

s1 एयर को 3 संस्करणों में भारतीय बाजार में पेश किया गया है जिसकी कीमत क्रमशः 84,999 हजार रुपए, दूसरी 99,999 हजार, और तीसरे संस्करण की कीमत एक लाख 1,09,999 लाख रुपए रखी गई है सभी कीमतें एक्स-शोरूम भारतीय बाजार है।

इसे भी पढ़ें:- Ola electric scooter पर मिला इतना बड़ा डिस्काउंट बीना पैसे के ले जाए गाड़ी, लेने के लिए लोगों की लंबी कतारें जानें क्या है पुरा लोचा

इसके अलावा गाड़ी में आपको 5 रंगों का विकल्प देखने को मिलता है जिसमें कि आपका कोरल ग्लैम, नियो मिंट, पोर्सलैन व्हाइट, जेट ब्लैक और लिक्विड सिल्वर आता हैं।

फीचर्स और हार्डवेयर

इसमें आपको फीचर्स मैं टीएफटी स्क्रीन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, राइडिंग मोड्स, रिवर्स मोड, साइड स्टैंड अलर्ट, ओटीए अपडेट्स, म्यूजिक प्लेबैक, रिमोट से बूट को लॉक और अनब्लॉक करना, नेविगेशन इत्यादि फीचर्स मिल जाते हैं।

Ola S1 pro Air

वहीं अगर हम हार्डवेयर में बात करें तो इसमें टेलीस्कोपिक फ्रंट फ्रॉक्स और ड्यूल रियल सॉक्स अब्र्सोवर मिलता है। ब्रेकिंग हार्डवेयर में 90/90 12 के पहिया पर लगा फ्रंट और रिया ड्रम ब्रेक शामिल है। s1 एयर का वजन 99kg का है, और इसमें आपको 24 लीटर का सीट के अंदर स्टोरेज जगह मिलती है।

बैटरी और मोटर

इसमें आपको तीन प्रकार के बैटरी विकल्प पेश किया जाता है, इसके अलावा गाड़ी में 4.5kw का मोटर मिलता है। s1 एयर के एंट्री लेवल में 2kwh का बैटरी पैक मिलता है जोकि 50 किलोमीटर यह रेंज प्रदान करती है और इसका टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा की है। दूसरा वेरिएंट में 3kwh का बैटरी पैक मिलता है जोकि 125 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है और वही इसका टॉप स्पीड 85 का मिलता है। सबसे अंतिम वैरीअंट में 4kwh का बैटरी पैक मिलता है जो कि 165 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है और इसका टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

Ola S1 pro Air

प्रतिद्वंदी और डिलीवरी

इसे जुलाई 2023 तक भारतीय सड़कों पर देखा जा सकता है। वही इसका मुकाबला भारतीय बाजार में सीधी तौर पर ather 450x, TVS iQube, Bajaj Chetak आती हैं।

इसे भी पढ़ें:- Ola S1 और S1 pro का नया गेरुवा एडीशन में किया लॉन्च, अब पेश है 12 रंगों में बस इतनी कीमत के साथ शुरू

इसे भी पढ़ें:- अगर आपका बजट 5-10 लाख रुपए के बीच है। तो Maruti, Tata and Mahindra की ये गाड़ी को करें अपने लिस्ट में शामिल।