Ola ने अपनी electric scooter को किया इतना सस्ता की लोगो की लेने के लिए लंबी कतार

Ola ने  अपनी इलेक्ट्रिक बाइक स्कूटर ऑल पर कुछ सीमित समय के लिए एक छूट प्रदान कर रहे हैं। ओला बेंगलुरू स्थित स्टार्टअप इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी है। यह स्टार्टअप इलेक्ट्रिक छेत्र में अपने झंडे गाड़ रही है।

Ola ने अपनी electric scooter को किया इतना सस्ता की लोगो की लेने के लिए लंबी कतार

ओला ने अपनी बिक्री में और बढ़ावा देने के लिए सीमित समय के लिए ओला s1 और s1pro पर काफी बड़ा डिस्काउंट प्रदान कर रही है। आपको बता दें कि यह डिस्काउंट केवल 18 और 19 फरवरी 2023 के लिए ही वैद्य है। यह ऑफर केवल 2 दिनों के लिए ही था।

Ola डिस्काउंट

ओला s1 और s1pro पर आपको डिस्काउंट इस प्रकार दिए जा रहे हैं जिसमें कि ओला s1 पर ₹10,000 का डिस्काउंट मिल रहा है और वहीं इसके s1pro पर ₹12,000 का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट के अलावा भी कंपनी खरीदारों को ओला केयर प्लस सर्विसेज सब्सक्रिप्शन पर 50% की छूट और कंपनी के हाई चार्जिंग नेटवर्क के लिए 1 साल की मुफ्त सुविधा भी मिलेगी। ध्यान देगी ऑफर केवल 2 दिनों तक मान्य है।

Ola ने अपनी electric scooter को किया इतना सस्ता की लोगो की लेने के लिए लंबी कतार

Ola फीचर्स

Os1 और s1pro में मानक सुविधाओं में फुल एलइडी लाइटिंग, ब्लूटूथ के साथ 7 इंच का कलर टीएफटी डिस्पले, साइड स्टैंड अलर्ट, रिवर्स मोड और संयुक्त बैटरी सिस्टम शामिल है। ओला s1pro को हाइपर राइड मूड और क्रूज कंट्रोल सिस्टम भी मिलता है। यह दोनों फीचर्स इलेक्ट्रिक स्कूटर के लोबर वेरिएंट में उपलब्ध नहीं है।

Ola बैटरी और रेंज

ओला S1 Pro मैं आपको 4kwh का बैटरी पैक मिलता है जिसकी टॉप स्पीड 116 में किलोमीटर प्रति घंटे की है और यह आपको 181 किलोमीटर की रेंज के साथ आती है। वही s1 मैं दो बैटरी विकल्प मिलता है पहला 2kwh का जो कि 90 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड का सताती है और यह 91 किलोमीटर के रेंज प्रदान करती है, दूसरा 3kwh बैटरी के साथ आती है और यह 95 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड प्रदान करती है इसमें आपको 141 किलोमीटर का रेंज मिलता है। औलाद स्कूटर मात्र 2.9 सेकंड में 116 किलोमीटर प्रति घंटा पकड़ लेती है।

Ola ने अपनी electric scooter को किया इतना सस्ता की लोगो की लेने के लिए लंबी कतार

इसे भी पढ़ें:- Harrier Dark edition कीमतों का खुलासा होने से पहले ही फीचर्स हुइ लीक मिल गया ये फीचर्स

इसे भी पढ़ें:- Legend is back Royal Enfield classic 350 ने सभी मोटरसाइकिल को धूल चटा दिए, कर डाली रिकॉर्ड बिक्री।