Okaya का लोगों के द्वारा बेसब्री से इंतजार कर रहे अब खत्म होने जा रहा है। क्योंकि ओकाया ने अपनी एक इलेक्ट्रिक स्कूटी को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की घोषणा की है। Okaya Faast F2F electric scooter को लॉन्च करने जा रही है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 83,999 रुपया कंपनी के द्वारा रखी गई है। और कंपनी के द्वारा दवा किया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर 80 किलोमीटर तक का रेंज कवर करती है।
Okaya Faast F2F electric scooter में फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स मूड और टर्न इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिया गया है। इसके अलावा इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ट्रैकिंग, समय, स्पीडोमीटर, बैटरी चार्जिंग इंडिकेटर, रेंज जैसी कनेक्टिविटी फीचर्स मिलता है। Okaya Faast में आपको तीन ड्राइविंग मूड सेटिंग दिया गया है। जिसमें इको, सिटी और सपोर्ट मूड शामिल है।
Okaya Faast F2F electric scooter BLDC हब मोटर द्वारा पावर मिलता है
Okaya Faast F2F को 800w BLDC हब मोटर द्वारा पावर मिलता है। कंपनी इस मोटर की अधिकतम स्पीड 80 किलोमीटर का दावा करती है। और लोड के आधार पर 55 किलोमीटर प्रति घंटा आंकी गई है। यह 60V36Ah (2.2kWh) लिथियम आयन – LFP बैटरी से पावर मिलती है। और इसे एक बार फुल चार्ज करने में 5 घंटे का समय लगता है।
Okaya Faast F2F मैं हार्डवेयर सिस्टम टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और सस्पेंशन ड्यूटी को संभालने के लिए स्प्रिंग-लोडेड हाइड्रोलिक रियर शॉक एब्जॉर्बर का इस्तेमाल किया गया है। और इसके ब्रेकिंग सिस्टम को कंट्रोल करने के लिए इसके दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है।
Okaya Faast F2F electric scooter की कीमत 83999 रुपया एक्स-शोरूम है यह आपको 6 रंग विकल्प मैं उपलब्ध है। इन रंगों में मैटेलिक ब्लैक, मैटेलिक सियान, मैट ग्रीन, मैटेलिक ग्रे, मैटेलिक सिल्वर और मैटेलिक व्हाइट जैसे कलर ऑप्शन चुनने को मिलता है।
इसे भी पढ़ें:- कम कीमत में प्रिमियम का मजा देती है ये सेडान कीमत और फीचर्स सुन कर आप हो जाओगे इसके दीवाने
इसे भी पढ़ें:- इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश करें यही खत्म, ले Bounce Infinity E1 Limited Edition को कम कीमत में दमदार फीचर्स।