Volkswagen virtus ADAS system:— Volkswagen ने अब भारत में पॉपुलर और प्रीमियम सेडान में गिने जाने वाली virtus को ब्राजील में लॉन्च किया गया है। यह भारत के महाराष्ट्र चाकन में स्थित Volkswagen इंडिया की सुविधा में तैयार किया गया है और इसे ब्राजील के बाजारों के लिए निर्यात किया जा रहा है। ब्राजील में लॉन्च हुई Volkswagen virtus मैं कुछ खास बदलाव आपको देखने को मिलते हैं इसके साथ ही इसके फीचर्स में भी बदलाव किया गया है। यह अभी भारत की सबसे सुरक्षित सेडान में आती है, जिसने अभी हाल ही में ग्लोबल एनसीएपी में 5 स्टार रेटिंग प्राप्त किया है।
Volkswagen virtus डिजाइन और फीचर्स
ब्राजील में लॉन्च हुई virtus के डिजाइन में कुछ खास परिवर्तन देखने को मिलता है जो इसे भारत से अलग बनता है जैसे की एलइडी डीआरएल, एलइडी हेडलैंप मिलता है। इसमें आपको 3 ट्रिम पेश किया गया है जिसमें कंफर्टलाइन, हाईलाइन और एक्सक्लूसिव मिलता है। एक्सक्लूसिव वैरीअंट भारत में जीटी का नाम से भी पेश है। इसके एक्सक्लूसिव वेरिएंट में लेथर्रेट और विनाइल डेकोरेटिव पैनल में तैयार डैशबोर्ड, 18 इंच का काला एलॉय व्हील, एक रीयर स्पॉयलर और अंदर से गहरे रंग में विवरण मिलता है।।
वही फीचर्स में इसमें कुछ नया मिलता है जो की ADAS तकनीकी है जिसके अंदर आपको ऑटोमेटिक क्रूज कंट्रोल, आगे के टक्के चेतावनी, आपातकालीन ब्रेक, लाइन से बाहर जाने पर चेतावनी, ब्लाइंड स्पॉट का पता लगाना इत्यादि शामिल है। लेकिन इसमें कुछ फीचर्स ऐसे हैं जो कि केवल भारत में ही दिए जाते हैं जैसे कि इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ और आगे की ओर हवादार सीटें। इसके अलावा इंटीरियर आपको पूर्ण ब्लैक रंग में दी जाती है।
Volkswagen virtus इंजन विकल्प
हुड के नीचे इसमें आपको दो इंजन विकल्प कर पेश किए जाते हैं पहला 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन जोकि 126 बीएचपी की अधिकतम पावर और 200mn का पीक टॉर्क पसंद करती है जबकि दूसरा इंजन 1.5 लीटर TSI पेट्रोल आता है जोकि 148 बीएचपी की अधिकतम शक्ति और 250 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ब्राजील संस्करण में से केवल 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर के साथ पेश किया गया है। वहां पर उसे कोई मैनुअल ट्रांसमिशन नहीं मिलता है।
इसे भी पढ़ें:- Volkswagen Virtus Latin ncap 5 स्टार रेटिंग क्रैश टेस्ट में
इसे भी पढ़ें:- जी खट्टा हो जाएगा इस नई कीमत को देखकर क्योंकि Tata Tiago EV कि कीमतों में फिर से की गई इतने रुपए की वृद्धि।