अब भौकाल मचाना हुआ इतना सस्ता, कंपनी ने पेश की Scorpio Classic 2023 का नया अवतार, कम कीमत पर ज्यादा मजा मिलेगा अब। महिंद्रा अपनी स्कॉर्पियो क्लासिक का एक अपडेटेड संस्करण भारतीय बाजार में पेश करने जा रही है,
इसके अलावा भी कंपनी इसमें एक और नए वैरीअंट को भी जोड़ने जा रही है, यह वैरीअंट खास तौर पर उन खरीदारों के लिए होने वाला है जो कि मिड वैरीअंट की चाहत रखते हैं।
इसके अलावा भी कंपनी इसके इंजन को भारत सरकार की नई नीति के तहत अपडेट करने जा रही है, जिसके कारण से जाहिर है कि इसकी कीमतों में बढ़ोतरी होगी।
Scorpio Classic 2023 इंजन अपडेट
स्कॉर्पियो क्लासिक मैं आपको 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया जाता है जोकि 130 एचपी की अधिकतम शक्ति और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, यह इंजन विकल्प 6-speed मैनुअल गियर बॉक्स में ही आती है। इसमें कोई ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का विकल्प नहीं मिलता है।
अब इसके इस इंजन को bs6 2.0 नियम के तहत अपडेट कर दिया गया है, जिसके कारण से अब इसमें आपको और ज्यादा रिफाईनमेंट देखने को मिलने वाला है।
Scorpio Classic 2023 नया वेरिएंट
अपडेटेड महिंद्रा स्कार्पियो क्लासिक को दो वेरिएंट में पेश किया गया है S और s11 में, लेकिन अब कंपनी इसमें एक और है नए वैरीअंट की पेशकश करने जा रही है और यह वैरीअंट स्कॉर्पियो s5 होने वाली है। s11 वैरीअंट केवल 7 सीटों के विकल्प में ही आता है जबकि आने वाली s5 वैरीअंट 7 सीटें और 9 सीटों के विकल्प में आने वाला है।
यह वैरीअंट ग्रामीण लोगों के लिए एक काफी बड़ा और आकर्षक डील बनने वाला है।
कीमतें
जैसे कि हर कार कंपनी ने bs6 2.0 अपडेट के बाद अपनी गाड़ियों की कीमतों में वृद्धि की है वैसे ही इस गाड़ी की कीमतों में भी बढ़ोतरी होने वाली है।
इसे भी पढ़ें:- 2023 Mahindra XUV700 अब होगी एक नए रूप में लॉन्च, कीमत और माइलेज भी होगी बस इतनी
इसे भी पढ़ें:- अब Tata की लगने जा रही है वाट, आ रही है एक नए रूप में Scorpio N , खास फीचर्स के साथ दमदार माइलेज
इसे भी पढ़ें:- अगर आप सोच रहे हैं Mahindra Scorpio classic को खरीदने की तो रुके पहले जान ले कितना करना होगा इंतजार, आई नई रिपोर्ट