क्या आप भी Mahindra Scorpio classic लेने की चाहत रखते हैं और उतने पैसे नहीं हैं तो हम आपके लिए लेकर आए सबसे बेस्ट डील जो उड़ा देंगी आपका होश। लेकिन उस से पहले स्कोर्पियो क्लासिक के बारे में कुछ जानकारी।
Mahindra Scorpio classic
बोनट के नीचे इसे संचालित करने के लिए 2.2 लीटर डीजल इंजन का प्रयोग किया जाता है जो की 132 बीएचपी की शक्ति और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है यह इंजन अब 6 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ संचालित की जाती है।
वही फीचर्स के तौर पर इसमें 9 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और AUX कनेक्टिविटी मिलता है साथ में आपको क्रूज कंट्रोल और ऑटोमेटिक एयर कंडीशनिंग की सुविधा भी दी गई है। वर्तमान में स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत भारतीय बाजार में 12.99 लाख रुपए से शुरू होकर 16.81 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।
ये भी पढ़ें:- इंतजार हुआ खत्म कंपनी ने किया बड़ा धमाका इस दिन को लॉन्च होने जा रही है Mahindra Thar EV
सेकंड हैंड Mahindra Scorpio classic लिस्ट
ये सभी गाड़ियां cardekho.com पर कुछ समय पहले ही पेश किया गया है, cardekho एक भरोसेमंद वेबसाइट है।
- सबसे पहले नंबर पर 2013 मॉडल Mahindra Scorpio है जो की 9 सीटर संस्करण के साथ आती है यह दूसरी मालिक गाड़ी है जो कि अब तक 90,000 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है। इसकी कीमत 3 लाख रुपए रखी गई है।
- दूसरे नंबर पर 2014 मॉडल स्कॉर्पियो 7 सीटर संस्करण है जो की पहली मालिक गाड़ी है और अब तक मात्र 38,000 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है। इसकी कीमत 4.25 लाख रखी गई है।
- तीसरी नंबर पर 2014 मॉडल स्कॉर्पियो 2wd 9 सीटर संस्करण है जो कि अब तक 81,000 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है और यह दूसरी मालिक की गाड़ी है और इसकी कीमत 4.10 लाख रुपए रखी गई है।
- चौथे नंबर पर 2012 मॉडल स्कॉर्पियो है जो कि अब तक 1,20,000 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है और यह पहले मालिक की गाड़ी है इसकी कीमत 4.30 लाख रुपए रखी गई है।
- और अंतिम पांचवें नंबर पर 2014 मॉडल स्कॉर्पियो bs4 है जिसकी कीमत 5.40 लाख रुपए रखी गई है, यह पहली मालिक गाड़ी है और अब तक 75,000 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है।
ये भी पढ़ें:- Tata Sumo Gold Next Edition आ रही है नए अवतार में इन फीचर्स के साथ, Mahindra Bolero पर गिरेगी गाज
ये भी पढ़ें:- इस महीने लॉन्च होने वाली हैं New Mahindra Bolero Neo plus हुआ खुलासा, नई होगी
ये भी पढ़ें:- Hyundai Creta Adventure edition हुई लॉन्च नई रूप को देख आ जायेगा दिल, इतने सारे बदलाव
ये भी पढ़ें:- 2023 Tata Tiago CNG और Tigor CNG हुई नई तकनीकि के साथ लॉन्च, बड़ गई सीएनजी और और बूट जगह