अब Maruti Alto खरीदना हुआ बच्चो का खेल, splendor  की कीमत पर ले जाएं घर

क्या आप भी एक सस्ती गाड़ी की तलाश में है और मारुती की गाड़ियां पसंद हैं। तो यह पोस्ट आपके लिए ही हैं। Maruti Alto अब सिर्फ Hero Splendour की कीमत पर उपल्ब्ध, कोई प्रतीक्षा अवधि नहीं और ना ही कोई डाउन पेमेंट और ईएमआई । बस स्प्लेंडर की कीमत पर घर ले जाएं चमचमाती मारुति अल्टो।

भारतीय कर बाजार विश्व के टॉप कर बाजारों में से एक है। और इसमें सबसे अधिक हिस्सेदारी मारुति की है। इसके साथी सबसे कम कीमत पर उपलब्ध मारुति की Alto है और इसी के साथ ही यह भारतीय बाजार की सबसे सस्ती हैचबैक भी है। आज हम इस पोस्ट में ऐसे कई बेहतरीन सेकंड हैंड मारुति अल्टो लेकर आए हैं जो कि आपको काफी कम कीमत पर एक बेहतरीन ऑफर दे रहे हैं। यह सभी गाड़ियां भारत की भरोसेमंद वेबसाइट cardekho.com पर उपलब्ध है।

नीचे हमने निम्नलिखित Maruti Alto मॉडलों और उनकी कीमतों के बारे में चर्चा की है।

Maruti Alto
Maruti Alto

2011 मॉडल Maruti Alto LXI वेरिएंट पहले मालिक गाड़ी है अब तक 48,000 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है। पेट्रोल और मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ संचालित है इसकी कीमत 1.45 लाख रुपए रखी गई है।

2010 मॉडल मारुति अल्टो LXI bs3 मॉडल पहले मालिक गाड़ी है अब तक 54,000 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है।  पेट्रोल और मैनुअल गियरबॉक्स के साथ संचालित है। इसकी कीमत 1.05 लाख रुपए रखी गई है।

ये भी पढ़ें:- Tata और Maruti को करने मार्केट से बाहर लॉन्च हुई New Hyundai i20 facelift अब नए लुक ओर फीचर्स

2011 मॉडल मारुति अल्टो LX जो कि अब तक 60000 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है। पैट्रोल मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है इसकी कीमत 1.24 लाख रुपए रखी गई है। हालांकि यह दूसरी मालिक गाड़ी है।

2007 मॉडल अल्टो LXI पहले मालिक गाड़ी है, जो कि अब तक 40000 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है, पैट्रोल मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है और इसकी कीमत मात्र 90,000 रुपए रखी गई है। गाड़ी का कंडीशन फर्स्ट क्लास है।

2009 मॉडल मारुति अल्टो स्टैंडर्ड वेरिएंट पहले मालिक गाड़ी है जो कि अब तक 40000 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है। पैट्रोल मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है और इसकी कीमत 1.10 लाख रखी गई है।

ये भी पढ़ें:- Maruti ओर Toyota को करने मार्केट से बाहर लॉन्च होने जा रही है New Mahindra Bolero 2024

ये भी पढ़ें:- KTM के लिए काल बन गई Yamaha की ये बाईक, लुक और फीचर्स के सामने सब फेल