ऑस्ट्रियाई ब्रांड KTM अपनी एक और मोटरसाइकिल Next generation KTM RC 390 का परीक्षण कर रही है। जिसकी जासूसी तस्वीरें सामने आई है केटीएम इस बाइक को जल्द ही लॉन्च कर सकती है। इस आगामी उत्पाद की तस्वीरें को देखें तो इसके सामने की तरफ सिंगल फोर्ड हेडलाइट एलईडी टर्न इंडिकेटर, फुल फेयरिंग माउंटेन रियर व्यू मिरर और एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीटें और 5 स्पोक अलॉय व्हील देखने को मिल रहा है।
Next generation KTM RC 390 में फुली लोडेड स्पोर्टी लुक देने वाला है। इसमें WP-सोस्ड अपसाइड-डाउन फ्रंट फोकस, रियल मोनोशॉक दोनों पहियों पर हल्की डिस्क ब्रेक से लैस है यह बाइक उन मॉडलों के समान है जिनमे से KTM Duke 390 और वर्तमान पीढ़ी के KTM RC 390 से मिलती हैं।
Next generation KTM RC 390 इंजन
Next generation KTM RC 390 में इंजन स्पेसिफिकेशन 390 ड्यूक के समान अपडेटेड इंजन मिलने वाला है इसमें अब 399 सीसी लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन मिलने वाला है जो 42.9 बीएचपी का पावर और 37nm का टॉर्क उत्पन्न करता है इसे 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
KTM RC 390 फीचर्स
इसके फीचर्स मैं आपको फुल एलईडी लाइटिंग, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी,इससे ऑन स्क्रीन पर कॉल अलर्ट और एसएमएस एलर्ट मिल पाएगा नेवीगेशन सिस्टम इंधन गेज पोजीशन, टर्न इंडीकेटर स्टैंड एलर्ट, चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट, लीन सेंसिटिव एबीएस औ रकिक्स शिफ्टर मानक रूप से इसमे मिलने वाला है।
Next generation KTM RC 390 का लॉन्च 2024 के अंत तक हो सकता है और इसकी संभावित कीमत 3.50 लाख रुपए एक्स शोरूम हो सकती है इसका मुकाबला Yamaha MT-03 और आने वाले Hero Xpulse 400 और Hero Karizma 400 से होने वाला है। Hero Xpulse 400 और Hero Karizma 400 की लॉन्चिंग 2024 के अंत तक होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें:- KTM Duke 390 2024 जल्द लॉन्च को तैयार अपनी नई लुक के साथ जाने
ये भी पढ़ें:- KTM 200 Duke हुई लॉन्च , 200 cc का इंजन बहुत ही जबरजस्त कमाल कर रहा है