Mahindra XUV300 offer: महिंद्रा ने नए साल के समाप्त के पहले ही अपने ग्राहकों के लिए बड़ी छूट का ऐलान कर दिया है। अगर आप भी नए साल की शुरुआत से पहले ही अपने घर एक नई और बेहतरीन एसयूवी लेने की सोच रहे हैं, तो ही आपके लिए बेहतरीन अवसर होने वाला है।
महिंद्रा ने अपनी सब कंपैक्ट एसयूवी xuv300 पर नए साल की शुरुआत से पहले ही 1.30 लाख रुपए की छूट का ऐलान कर दिया है। महिंद्रा xuv300 की बहुत जल्द नई जनरेशन फेसलिफ्ट भी भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है, जो की बेहतरीन अपडेट और फीचर से लैस होने वाली है।
Mahindra XUV300 Offer
कुल छूट 1.30 लाख रुपए
महिंद्र एक्सयूवी 300 पर कंपनी की तरफ से 1.30 लाख रुपए के छूट दी जा रही है, जिसमें की एक लाख रुपए तक का नगद छूट और ₹30,000 का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। कॉर्पोरेट छूट डीलरशिप के आधार पर दी जाने वाली है। हालाँकि ध्यान दें कि यह ऑफर केवल 31 दिसंबर 2023 तक ही वैध रहने वाला है।
इसके अलावा महिंद्रा नए साल की शुरुआत के साथ ही अपनी लाइनअप की सभी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाली है।
Mahindra XUV300 price in India
महिंद्रा xuv300 की कीमत भारतीय बाजार में 7.99 लाख रुपए से 14.61 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली है। इसे भारतीय बाजार में कुल पांच वेरिएंट के अंदर पेश किया जाता है, जिसमें कि W2, W4, W6, W8 और W8(O) शामिल हैं। इसके साथ ही इसे भारतीय बाजार में कुल 10 रंग विकल्पों के साथ पेश किया जाता है, इसके बारे में नीचे निम्नलिखित तौर पर जानकारी दी गई है।
Color | Type |
---|---|
Blazing Bronze Dual Tone | Dual-tone |
Napoli Black Dual Tone | Dual-tone |
Pearl White Dual Tone | Dual-tone |
Red Rage | Monotone |
Aquamarine | Monotone |
Pearl White | Monotone |
Dark Grey | Monotone |
D Sat Silver | Monotone |
Napoli Black | Monotone |
Blazing Bronze | Monotone |
यह एक प्रॉपर 5 सीटर एसयूवी है, जिसमें 259 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
Features list
सुविधाओं में इसे 7 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी मिलता है। इसके अलावा इस सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल, सिंगल पेन सनरूफ, ऑटोमेटिक एसी कंट्रोल, कनेक्ट कार तकनीकी, यूएसबी चार्जिंग सॉकेट, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, रेन सेंसिंग वाइपर्स और बेहतरीन म्यूजिक सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इसमें बेहतरीन कंफर्ट और एक लंबी यात्रा में आरामदायक स्टीयरिंग कंट्रोल मिलता है।
Safety features
सुरक्षा फीचर्स के तौर पर इसे सिक्स एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ABS के साथ EBD, कॉर्निंग ब्रेकिंग कंट्रोल, आगे और पीछे पार्किंग सेंसर दिया गया है।
Engine
बोनट के नीचे से तीन इंजन विकल्पों के साथ संचालित किया जाता है। 1.2 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन जो की 110 बीएचपी और 200 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। दूसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन जो की 117 बीएचपी और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। और अंतिम 1.2 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन जो की 130 बीएचपी और 250 एनएम तक का टॉर्क जनरेट करती है। सभी इंजन विकल्पों को सिक्स स्पीड मैनुअल और डीजल इंजन विकल्प और टर्बो पैट्रोल इंजन विकल्प को खास तौर पर सिक्स स्पीड AMT गियरबॉक्स विकल्प के साथ पेश किया जाता है।
Rivals
इसका मुकाबला भारतीय बाजार में Nissan Magnite, Tata Nexon facelift, Hyundai Venue, New Kia Sonet Facelift, Renault Kiger और Maruti Suzuki Brezza के साथ होता है।