New Yamaha YZF–R3 और MT–03 प्रदर्शन के लिए पहुंचे भारत होगी लॉन्च, इस फीचर्स और कीमत के साथ, यह रही रिपोर्ट

यामाहा मोटर इंडिया ने बड़े लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार भारतीय बाजार में New Yamaha YZF–R3 और MT–03  प्रदर्शन के लिए पहुंच गई है। और यह मोटरसाइकिल को भारत के चेन्नई में आयोजित कार्यक्रम में प्रदर्शन भी किया गया है। लेकिन आधिकारिक तौर पर इसकी लांच की घोषणा अभी नहीं हुई है हम अंदाजा लगा सकते हैं की इसकी लॉनचिग आने वाले त्योहारी सीजन अगस्त 2023 के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद कर सकता है।

यामाहा मोटर ने इस साल की शुरुआत में अपने 500 सीसी मोटरसाइकिलो की वेरिएंट को जिसमें YZF-R7 MT-07 और MT-09 को भारत में लांच किया। और अब यामाहा इस नई मोटरसाइकिल को लॉन्च करने जा रही है। जिसकी बुकिंग अनौपचारिक तौर पर स्वीकार करना शुरू हो गया है इस मोटरसाइकिल की बुकिंग राशि डीलरशिप पर 20,000 रुपया हो सकती है।

New Yamaha YZF–R3 और MT–03 इंजन

New Yamaha YZF–R3 और MT–03 के इंजन में आपको 321cc पैरेलल ट्विन लिक्विड कूल्ड इंजन मिलने वाला है। जो कि 40.4 बीएचपी का पावर और 29.4 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें आगे की तरफ upside-down फोकस एवं मोनोशॉक और ईवीएस के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक मिलता है।

New Yamaha YZF–R3 और MT–03 फीचर्स

New Yamaha YZF–R3 और MT–03 मैं डुएल चैनल एबीएस एक एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हेंडलैंप और टेल लैंप के लिए एलईडी लाइटिंग इसके साथ मिलने वाला है इसके अलावा इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, गियर पोजिशन इंडिकेटर, फ्यूल इंडिकेटर, टर्न इंडिकेटर, नेवीगेशन सिस्टम और एक चार्जिंग के लिए यूएसबीपोर्ट मिलता है।

कीमत

फिलहाल इसकी कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है लेकिन इसके प्रतिद्वंदी को देखे तो इसकी कीमतों का आकलन लगाया जा सकता है। इसकी संभावित कीमत 3.50 लाख रुपए से  4 लाख रुपए एक्स शोरूम के बीच हो सकताहै।

प्रतिद्वंदी

इसका मुकाबला भारतीय बाजार में Kawasaki Ninja 300, KTM RC 390 & BMW G310 RR से होने वाला है।

ये भी पढ़ें:- New yamaha tenere 700 का हुआ खुलासा नए फीचर्स के साथ 2024 में होगी लॉन्च।

ये भी पढ़ें:- Yamaha R15 V4 Dark knight edition हुई लॉन्च इतनी कीमत और जबरदस्त फीचर्स के साथ