New Yamaha R3, MT-03 Launch Date: यामाहा मोटरसाइकिल इंडिया ने यामाहा लाइनअप की दो बड़ी नई मोटरसाइकिल यामाहा YZF-R3 और MT-03 15 दिसंबर 2023 को लॉन्च करने जा रही है। यह दोनों मोटरसाइकिल एक ही प्लेटफार्म पर आधारित है। लेकिन इसके डिजाइन में कुछ समानताएं अलग है। इन दोनों मोटरसाइकिल में एक समान पावर 330 सीसी का इंजन देखने को मिलता है। पर डिजाइन दोनों में अलग मिलता है।
New Yamaha R3, MT-03 Launch Date
जापानी ब्रांड यामाहा इन YZF-R3 और MT-03 को 15 दिसंबर को लांच कर रही है। इसके लॉन्च होते ही तुरंत बाद इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी। आप इसकी बुकिंग ऑनलाइन यामाहा की वेबसाइट के माध्यम से या फिर यामाहा की डीलरशिप पर जाकर कर सकते हैं। एक्सपर्ट के अनुसार यामाहा YZF-R3 और MT-03 की अनुमानित कीमत 3.5 लाख और 4 लाख रुपए के बीच लॉन्च की जा सकती है।
New Yamaha YZF-R3 Design
न्यू यामाहा YZF-R3 में आपको शानदार स्पोर्टी लुक डिजाइन मिलता है। इसमें तेज और अधिक वायु गति और आक्रामक दिखने वाला हेडलैंप और एयर इनटेक को पेश किया है। इसके अलावा इसमें फुल फायरिंग और एक छोटे टेल क्षेत्र के साथ स्प्लिट स्टाइल सीट, मस्कुलर फ्यूल टैंक जैसे आक्रामक बॉडी डिजाइन मिलता है
New Yamaha YZF-R3 Features
यामाहा YZF-R3 के इस बाइक में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को शामिल किया गया है। जिसमें स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर, पोजीशन, ईंधन गेज, समय देखने के लिए घड़ी,स्टैंड अलर्ट जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स मिलते हैं। हालांकि इसमें एक निराश करने वाली बात यह है। कि इसके साथ आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे आधुनिक फीचर्स नहीं मिलते हैं।
New Yamaha YZF-R3 Engine
2023 यामाहा YZF-R3 के इंजन की बात करें तो इसमें आपको 330 सीसी पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जो 40.4bhp की अधिकतम पावर और 29.4nm की पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसे 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें असिस्ट क्लच जैसे टेक्नोलॉजी का लाभ मिलता है।
New Yamaha YZF-R3 Suspension and brakes
2023 यामाहा YZF-R3 सस्पेंशन के कार्यों को करने के लिए इसमें अपसाइड-डाउन फोर्क्स और पीछे की तरफ एक मोनो-शॉक के द्वारा इस गाड़ी को कंट्रोल किया जाता है। और इसकी ब्रेकिंग सिस्टम के कार्यों को करने के लिए इसके दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक को जोड़ा गया है। वहीं इसके सुरक्षा सुविधा में आपको डुएल चैनल ABS, एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम और ट्रेक्शन कंट्रोल जैसी सुरक्षा सुविधा मिलने की संभावना है।
New Yamaha YZF-R3 Rival
यामाहा YZF-R3 का मुकाबला लांच होने के बाद भारतीय बाजार में KTM Duke 390 और BMW G310 और टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 के साथ होने वाला है।
Also Read This:- New Yamaha MT 15 अपने दमदार स्टाइल से मचा रही है हड़कंप, अपने फीचर्स से कर रही है KTM को घायल
Also Read This:- Royal Enfield का बैंड बजाने लॉन्च हुई Honda CB350 इस दमदार फीचर्स के साथ, इतने कीमत पर
Also Read This:-TVS Apache RTR लेने का सुनहरा मौका, बस इतनी किस्त पर ले जाए घर