क्या आप जानते हैं की नई अपडेटेड Venue N line की कीमतों में आई बढ़ोतरी, ये है नई कीमत लिस्ट

Venue N line:- हुंडई भारत सरकार की नई गाइडलाइन के तहत अपनी सभी गाड़ियों को अपडेट कर रही है और इस अपडेट में इन गाड़ियों की कीमतों में भी वृद्धि खास तौर पर देखी जा रही है। भारत सरकार की bs6 2.0 अपडेट में इन गाड़ियों को कुछ और सुरक्षा फीचर्स को अभी बढ़ाया जाने वाला है। कीमतों मैं वृद्धि होने का एक और खास कारण यहां भी है।

Venue N line

हुंडई ने अपनी bs6 200 में हुंडई वेन्यू, क्रेटा, अल्काजार और जल्द ही i20 को भी जल्दी लॉन्च किया जाने वाला है।

हुंडई वेन्यू ऑनलाइन कीमतों में बढ़ोतरी

वैल्यू एंड लाइन की कीमतों में बढ़ोतरी 30,000 रुपए की हुई है जो कि इसके पूरे ऑनलाइन संस्करण में की गई हैं। इस बढ़ोतरी के साथ अब हुंडई एन लाइन की कीमत 12.60 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होकर 13.74 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाने वाली है।

Venue N line

Venue N line इंजन विकल्प

इसके इंजन को और ज्यादा रिफाइन किया गया है और उसी के साथ इसमें इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन भी पेश किया गया है जिससे कि इसकी इंधन दक्षता में भी बढ़ोतरी देखने को मिलने वाली है। यह 1.0 लीटर तीन सिलेंडर टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ संचालित है जोकि 118 बीएचपी की अधिकतम पावर और 172एनएम का पिक टॉर्क जनरेट करता है। यह एंजेल विकल्प 7-speed डीसीटी गियर बॉक्स के साथ आती है।

इसे भी पढ़ें:- Hyundai i20 का ये नया अवतार जल्द होगी लॉन्च, हो गई है BS6 2.0 के लिए तैयार, जानें क्या है परिवर्तन

Venue N line फीचर्स

फीचर्स में हुंडई एन लाइन को अभी 8 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले और साथ में स्मार्ट कनेक्टिविटी कार टेक्नोलॉजी जैसी फीचर्स दी गई है। इसके अलावा गाड़ी में आपको गूगल वॉइस आर्टिस्ट के साथ अल अक्सा, सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, पेडल शिफ्टर्स, क्रूज कंट्रोल, 4वे इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, एयर प्यूरीफायर जैसी मस्त फीचर्स मिलती है इसमें।

Venue N line

वहीं सुरक्षा पर इसमें 6 एयरबैग, एबीएस के साथ ईवीडी, सभी चक्को में डिस्क ब्रेक, व्हीकल स्टेबिलिटी प्रोग्राम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, आइसोफिक्स चाइल्ड सेफ्टी इत्यादि की सुविधाएं मिलती है।

Venue N line प्रतिद्वंदी

इसका सीधा मुकाबला भारतीय बाजार में महिंद्रा एक्सयूवी 300 टर्बो स्पोर्ट से होता है।

इसे भी पढ़ें:- जल्द ही आ रही है Venue facelift जो की फीचर्स के साथ सुरक्षा में भी होगा सबसे अलग

इसे भी पढ़ें:- ये तीन गाड़ियों का रोला है कायम किया इस महीने में भी कमाल की बिक्री, कोन हैं ये