New TVS Jupiter 125: TVs कंपनी ने अपनी TVS Jupiter 125 को नए अपडेट के साथ लॉन्च कर दिया है जो अब नई सुविधा ओर पॉवर के साथ पेश हैं। टीवीएस जूपिटर भारतीय औजार में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली स्कूटर में से एक है। आज हम इस पोस्ट में टीवीएस जूपिटर 125 के बारे में आपको सारी जानकारी देने वाले हैं।
New TVS Jupiter 125 वेरिएंट और रंग विकल्प
टीवीएस ने अपनी जुपिटर को तीन वेरिएंट और चार रंग विकल्प के साथ पेश किया है। इसे Down orange,IndiBlue, Titanium Grey और white रंग विकल्प हैं।
New TVS Jupiter 125 इंजन स्पेसिफिकेशन
बोनट के नीचे से संचालित करने के लिए 125 सीसी एयर कूल्ड दो वाल्व इंजन का प्रयोग किया जाता है जो की 8.2 बीएचपी की शक्ति और 10.5 एनएम का पिक टॉक जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प सीवीटी गियर बॉक्स के साथ संचालित की जाती है। स्कूटर में 5.8 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलता है, जबकि इसका कुल वजन 108 किलोग्राम का है। ARAI द्वारा प्रमाणित इसका माइलेज 50 kmpl का है। इसके अलावा इसके इंजन को अब भारत सरकार की नई obd2 के तहत संचालित किया गया है।
New TVS Jupiter 125 फीचर्स
सुविधाओं की बात करें तो इसे 33 लीटर अंदर सेट स्टोरेज मिलता है जिसमें कि आप दो हेलमेट को आसानी से फिट कर सकते हो। इसके अलावा बाइक में फ्लोर बोर्ड के नीचे ईंधन टैंक प्रधान करके इसे प्रबंध करने में सक्षम किया जाता है। इसमें फ्यूल फिलर कैप को हेंडलबार के नीचे दिया गया है जो की इसे काफी सुविधाजनक बनता है। बाइक में डिजिटल ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, स्टैंड अलार्म, दो ट्रिप मीटर, कम फ्यूल चेतावनी और समय के साथ बैटरी लेवल की भी जानकारी मिलती है।
New TVS Jupiter 125 हार्डवेयर विकल्प
हार्डवेयर विकल्प के तौर पर बाइक में आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फ्रॉक जबकि पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप दिए गए हैं। स्कूटर में 12 इंच के पहिए मिलते हैं। इसका साथ ब्रेकिंग के लिए सामने की ओर 220mm डिस्क जबकि पीछे की तरफ 130mm ड्रम ब्रेक मिलता है। हालांकि डिस्क ब्रेक केवल टॉप वैरियंट में ही देखने को मिलता है।
New TVS Jupiter 125 कीमत और प्रतिद्वंद्वी
टीवीएस जूपिटर 125 की कीमत भारतीय बाजार में 99 हजार रुपए से शुरू होकर 1.07 लाख रुपए ऑन रोड दिल्ली है। जबकि इसका मुकाबला भारतीय बाजार में होंडा एक्टिवा 125 के साथ होता है।
ये भी पढ़ें:- Hero super splendor Xtec हुई लॉन्च अपने बवाल लुक और फीचर्स से किया TVS और होंडा की नींद खराब
ये भी पढ़ें:- TVS Raider Racing edition ने मचाया गदर, बन गई इन गाड़ियों के लिए काल,नई फीचर्स और दमदार इंजन के साथ
ये भी पढ़ें:- घर ले जाए नई TVS Apache RTR 310 अब बस 13 हजार रुपए की कीमत पर, करना होगा यह आसन काम