Hero की अब लगने वाली है लंका आ रहा है New TVS Apache RTX जल्द होगी लॉन्च

Hero की अब लगने वाली है लंका आ रही है New TVS Apache RTX जल्द होने वाली लॉन्च, जानें इस से जुड़ी सभी जानकारी। TVS भारतीय बाजार में अपनी लाइनअप में बढ़ोतरी करने के लिए काम कर रही है। TVS के पास वर्तमान में ऑफरोडिंग के लिए कोई मोटरसाइकिल उपलब्ध नहीं है, लेकिन अब ये लंबा समय तक नहीं होने वाला है। टीवीएस बहुत जल्द भारतीय बाजार में अपनी नई 313सीसी बाइक को लॉन्च करने वाली है। जो कि भारतीय बाजार में कई बेहतरीन गाड़ियों से मुकाबला करने वाली है। आज हम इसी गाड़ी के बारे में कुछ खास जानकारी प्राप्त करने वाले हैं।

New TVS Apache RTX
New TVS Apache RTX imagination

New TVS Apache RTX

दरअसल टीवीएस ने भारतीय बाजार में अपनी नई गाड़ी का ट्रेडमार्क किया है। जो कि एक ऑफ रोडिंग के लिए होने वाली है। यह काफी हद तक टीवीएस अपाचे से प्रेरित होने वाली है।

ऐसा नहीं है की टीवीएस एडीवी बाइक नहीं बनाती है तो उन्हें नहीं बेचती है। टीवीएस और बीएमडब्ल्यू के बीच एक साझेदारी हुई थी जिसमें की टीवीएस को बीएमडब्ल्यू के लिए 313 सीसी ADV मोटरसाइकिल बनाने की सुविधा प्रदान की है।

हालांकि टीवीएस बीएमडब्ल्यू के बीच हुई ये साझेदारी कुछ अच्छी नहीं चल रही है, बीएमडब्ल्यू के पास अभी वर्तमान में 313 सीसी सैगमेंट बाइक पर आधारित तीन मोटरसाइकिल है जिसमें की g310r , g310rr, और g310 GS है जबकि टीवीएस के पास केवल अपाचे आरआर 310 ही है। और इसीलिए टीवीएस जल्दी भारतीय बाजार में 313 सीसी पर आधारित एक नई बाइक को लॉन्च करने जा रही है।

ये भी पढ़ें;- TVS Raider अब आने वाली हैं शामत जल्द लॉन्च होने वाली हैं New Hero Xtreme 125 , इस कीमत के साथ

New TVS Apache RTX इंजन स्पेसिफिकेशन

Apache RR 310 की तरह इसमें भी 312 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन होने वाला है। जोकि 335 बीएचपी की शक्ति और 273 एनएम का टॉक जनरेट करती है, यही इंजन 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आती है।

ये भी पढ़ें;- New special edition TVS Raider 125 हुई लॉन्च अब और भी ज्यादा फीचर्स और किलर लुक के साथ

ये भी पढ़ें;- आ गया 2022 में करने धमाका TVS Apache RTR का नया अवतार, लुक में सबको देती है मात, बस 7 हजार की कीमत पर