New Triumph Scrambler 400x और speed 400 का हुआ भारत में बूकिंग शुरू बस इतनी कीमत

New Triumph Scrambler 400x and speed 400 का हुआ भारत के बाहर अनावरण, भारत मै हुईं इसकी बूकिंग शुरू बस इतनी कीमत पर कर सकते है। ब्रिटिश बाइक निर्माता कंपनी Triumph भारतीय बाजार में अपनी पहली दो नई गाड़ियों के साथ शुरुआत करने जा रही है। यह दोनों बाइक 400cc सैगमेंट की बाइक होने वाली है। दरअसल ब्रिटिश ब्रांड Triumph ने बजाज के साथ साझेदारी की है, जिनके अनुसार बजाज उनकी गाड़ियों को भारतीय बाजार में बेचेगी।

Triumph Scrambler 400x और speed 400

Triumph Scrambler 400x और speed 400
Triumph Scrambler 400x और speed 400

यह दोनों बाइक काफी हद तक अपनी पुरानी 900 के समान लुक के साथ हाथी है। स्पीड 400 एक स्ट्रीट नेकेड मोटरसाइकिल होने वाली है जबकि दूसरा स्क्रैंबलर 400x एक नॉर्मल बाइक होने वाला है।

बजाज इससे पहले भी केटीएम और हुस्कवर्णा जैसी कंपनियों के साथ साझेदारी में है। यह बजाज की तीसरी साझेदारी होने वाली है।

आप इसकी बुकिंग 21,000 रुपए की टोकन राशि के साथ कर सकते है |

Triumph Scrambler 400x और speed 400 इंजन स्पेसिफिकेशन

दोनों मोटरसाइकिल में 1 सा इंजन देखने को मिलने वाला है 398 सीसी लिक्विड कूल्ड सेटअप के साथ स्लिप एंड असिस्ट क्लच के साथ आती है। यह इंजन 8000 आरपीएम पर 40 बीएचपी की शक्ति और 6500 आरपीएम पर 37.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। जो कि काफी हद तक केटीएम 390 ड्यूक के समान आती है।

यह इंजन विकल्प 6-speed ट्रांसलेशन के साथ आने वाली है जबकि 900 सीसी ट्विन सिलेंडर मॉडल में केवल 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा ही मिलती थी।

Triumph Scrambler 400x और speed 400 डिजाइन और फीचर्स

डिजाइन की बात करें तो यह भारतीय बाजार में ट्रेंडिंग में चल रही रेडो डिजाइन लैंग्वेज के साथ आती है। इसमें गोल हेडलाइट, आगे की तरफ यूएसडी फ्रॉक्स, स्टाइलिश सिल्वर एक्सेंट के साथ ज्यादातर ब्लैकआउट इंजन पार्ट्स, कंट्रास्टिंग रंग विकल्प के साथ फ्यूल टैंक, सिंगल टिप एग्जास्ट और सिंगल आरामदायक सीट मिलती है।

Triumph Scrambler 400x और speed 400

जबकि कंपनी स्क्रैंब्लर 400x में रेगुलर हैडलाइट ग्रील मिलते हैं, लेकिन इसमें हेडलैंप ग्रील, लंबा हेंडलबार, नक्कल गार्ड, स्क्रैंबलर स्टाइल ट्विन एग्जास्ट और स्प्लिट सीट मिलती है। वही आपको स्पीड 400 में आगे और पीछे दोनों तरफ 17 इंच के एलॉय व्हील्स, डुअल चैनल एबीएस, 790 मिली मीटर की सीट ऊंचाई और बहुत कुछ मिलता है।

सुविधा में एक बड़ा एनालॉग स्पीडो और एक सनी डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। गाड़ी में पूर्ण रूप से एलईडी लाइटिंग का प्रयोग किया गया है इसके अलावा यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट और गियर पोजीशन इंडिकेटर जैसी सुविधा मिलती है।

ये भी पढ़ें:- इसके सामने तो बुलेट भी लगती है फीकी KTM Duke 390 2024 जल्द लॉन्च को तैयार अपनी इस लुक के साथ

ये भी पढ़ें:- Royal Enfield Hunter 350 ने अपनी ही बाईक का कर दिया धंधा चौपट, अब पूछ नहीं रहे हैं इन्हें लोग

Triumph Scrambler 400x और speed 400 कीमत और लॉन्च

कीमत भारतीय बाजार में 3 लाख रुपए से 3.5 लाख रुपए एक्स शोरूम होने की संभावना है। जबकि इसे जल्दी भारतीय बाजार में लॉन्च होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें:- आ गई पहली मेक इन इंडिया Harley Davidson X440 बाइक अब रॉयल एनफील्ड का काम तमाम