New Toyota land cruiser भारत में लॉन्च 2.1cr कीमत के साथ जानें क्या होने वाली है

कुछ खास बातें

  • New Toyota land cruiser launch हुई भारत में 2.1cr
  • यह सीबीयू मॉडल के रूप में लॉन्च किया गया है
  • इसमें 3.3L डीजल इंजन से संचालित है

Toyota India ने अपनी ऑफरोडर ओर लग्जरी एसयूवी new Toyota land cruiser को पेश कर दिया है, इसकी कीमत 2.1 करोड़ रुपए एक्स शोरूम होने वाली है। जबकि इसकी बुकिंग अगस्त 2022 में ही शुरू कर दी गई थी, इसके अलावा कुछ सूत्रों से बता चला है कि टोयोटा जल्द ही अपनी एसयूवी को कुछ हफ्तों में अधिकारिक तौर पर लॉन्च करेंगी, जिसके बाद उसकी डिलेवरी भी शुरू कर दी जायेगी।

New Toyota land cruiser Design And Features

New land cruiser क्रोम आवेषण के साथ अब बड़े फ्रंट ग्रिल के साथ फ्रंट प्रावरणी मिलता हैं। इसमें संयुक्त एलईडी डीआरएल के साथ स्क्वेयर हैडलैंप और 20 इंच का अलॉय व्हील मिलता है। पीछे की तरफ एलईडी टेल लैंप स्लिंपर है और लंबा प्रोफाईल बुच अपील को ओर बढ़ाता हैं। Land cruiser की सड़क उपस्थिति की बात करें तो यह एक प्रभावशाली एसयूवी लगता हैं।

इसे भी पढ़ें:- New BMW 7 series ओर i7 7 जनवरी 2023 को होगी लॉन्च

वहीं कैबिन के अंदर फीचर्स में 12.3इंच टचस्क्रीन इंफोर्टेनमेंट सिस्टम के साथ पूरी तरह से नया डिजाइन मिलता हैं, एप्पल कार्पले ओर एंड्रॉयड ऑटो के स्मार्ट कनेक्टिविटी, नया केंद्र कंसोल ओर ड्यूल टोन इंटररियर थीम मिलता है।

इसे भी पढ़ें:- New Hyundai Ioniq 5 launch बुकिंग हुई शुरू 1 लाख की कीमत से