New Toyota Glanza CNG पर काम चालू देखें सभी जानकारी

कुछ महत्वपूर्ण बातें

  • Toyota Glanza CNG पर काम शुरू
  • पहली प्रिमियम हैचबैक CNG कार होगी Glanza
  • Glanza CNG को बेस E ट्रिम को छोड़ कर सभी ट्रिम में उपल्ब्ध

Toyota ने अपने नए आने वाले Toyota Glanza CNG पर काम शुरू कर दिया है।यह सबसे पहली CNG को ऑफर करेंगे। इस सेगमेंट में फैक्ट्री फिटेड Tata altroz, Hyundai i20, HONDA jazz, Maruti Suzuki ही आता है

Toyota Glanza CNG

Toyota Glanza को चार ट्रिम में उपलब्ध करवाया गया है।E, G, S, और T ट्रिम, इसका t ट्रिम टॉप मॉडल है और E ट्रिम इसका सबसे लो ट्रिम है। Toyota Glanza hatchback में 9 इंच टचस्क्रीन डिसप्ले,हेड अप डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक और सिक्स एयरबैग दिया गया है

Powertrain

Toyota Glanza में हो सकता है की 1.2L engine का उपयोग होगा जो की 90bhp और 77Bhp के आस पास का पॉवर जनरेट करेंगी Toyota ने वादा किया है की उसका CNG मॉडल में 25kmpl का माइलेज देगी। Toyota Glanza CNG को केवल मैनुअल ट्रांसमिशन होगा,AMT में उपलब्ध नहीं है

Price

Glanza CNG मॉडल की कीमत हर CNG गाड़ी की तरह होगी, जिसमें पेट्रोल से CNG मॉडल अधिक मंहगा होगा। हम आशा करते हैं कि आनेवाली Toyota Glanza CNG मॉडल की कीमत 75,000 रुपए की बढ़ोतरी होगी

Competitor

बात करें इसके प्रतिद्वंद्वी की तो अभी बाजार में कोई भी प्रिमियम हैचबैक CNG को ऑफर नहीं कर रही है। Toyota Glanza पहला है लेकिन हो सकता है जिस तरह Toyota और Maruti का पटनारशिप  है उसी तरह हो सकता है कि Maruti Baleno में भी जल्द ही CNG को पेश किया जाए

यह भी पढ़ें

NEW TATA Tiago EV 28 सितंबर को पेश होगी