कुछ खास बातें
- New Tata Tiago NRG CNG को आने वाले कुछ दिनों में लॉन्च किया जायेगा
- इसमें Tigor icng के समान ही पावर देखने को मिल सकता हैं
- इसकी कीमत पेट्रोल इंजन से 80,000 रुपए अधीक प्रीमियम होगी
Tata motors अपनी एक और गाड़ी Tata Tiago NRG CNG को जल्द ही लॉन्च करने को तैयार हैं, जिसके बारे में टाटा मोटर्स ने एक टीजर विडियो जारी किया हैं। जहां तक उम्मीद है की यह नवंबर के अंत तक लॉन्च हो जायेगा। इसकी लॉन्चिंग के बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है।
note:- हमसे जुड़ने के लिए व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर फॉलो और ज्वाइन करें
Tata Tiago NRG CNG powertrain
आने वाले आगमी Tiago NRG CNG में 1.2L पेट्रोल इंजन होगा जो की सीएनजी मूड में 72bhp ओर 95nm का टॉर्क जनरेट करेंगी,यह 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा सकता है जिसमें की एक AMT यूनिट गियरबॉक्स भी मिल सकता है।
Tata Tiago CNG में दावा की गई माइलेज 26.49km की हैं, ओर उम्मीद कर रहे हैं की Tiago NRG CNG भी समान रेंज देगा।
Tata Tiago NRG CNG Design and features
Tiago NRG CNG में स्पोर्टी बम्पर ओर बॉडी क्लैडिंग हैं जो इसे नॉर्मल Tiago से अलग बनाती हैं क्योंकि यह तोड़ा ज्यादा लंबा हैं, साथ ही इसके टेलगेट पर एक साटन स्किड प्लेट मिलता हैं। इसमें 15इंच का अलॉय व्हील दिया गया हैं जो इसे एक अच्छा ग्राउंड क्लियर देता हैं। 181mm का ग्राउंड क्लियरेंस मिलता हैं।
फिचर्स में एंड्रॉयड ऑटो ओर एप्पल कारप्ले, 7 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल इंस्टरमेंट क्लस्टर, पुश बटन स्टार्ट/बंद, ऑटो फ्लोडिंग ORVM जैसे फिचर्स मिलता हैं।
Price and launch
अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह नियमित Tiago की तूलना में लगभग 80,000 रुपए अधिक प्रिमियम पर आने की उम्मीद हैं, कीमत लगभग 6.50 लाख ex showroom से शुरू होगी।
आने वाले कुछ दिनों में ये लॉन्च होने की पूरी उम्मीद हैं।
इसके मुकाबले में भारत के बाजार में कोई नहीं हैं लेकिन सीएनजी में Maruti Wagon ओर Celerio जैसे हैं।
Tata punch में अब नहीं होगा ये खास फीचर्स
Tata motors ने किया एलान नवंबर में मिलेगा 60,000 का बम्पर discount