कुछ खास बातें
- new Tata Tiago EV की कीमतों में 4% की बढ़ोतरी की जा रही है
- Tata Tiago EV ने अभी तक 20,000 से अधिक की बुकिंग प्राप्त की हैं
- इसे दो इलेक्ट्रिक बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है
Tata motors ने कुछ महीने पहले ही भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार New Tata Tiago EV को लॉन्च किया था, जिसकी लॉचिंग कीमत 8.49 लाख रुपए से 11.79 लाख रुपए एक्स शोरूम थी। लेकिन अब इस में बदलाव होने जा रहा हैं। कंपनी इसकी कीमतों में लगभग 4% की बढ़ोतरी करने जा रही है।
new Tata Tiago EV features
इसमें फिचर्स में मानक Tiago के सामान ही फीचर्स है, इसमें 4 रिजेंरेशन लेवल हैं जो इसे बेहतर बनता है। इसके अलावा कैबिन में डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 7 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, ऑटो हैडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट्स, इलेक्ट्रिक टेलगेट और लेदर सीट्स हैं। सुरक्षा में दो एयरबैग, ABS के साथ EBD, रियर पार्किंग कैमरा आदि हैं
इसे भी पढ़ें:- New Tata Tiago EV के बारे में सभी जानकारी कीमत, रेंज, बुकिंग
New Tata Tiago EV Battry
इसमें दो बैटरी ऑफर की जाती है एक लंबी दूरी के लिए और दूसरा शहरी क्षेत्रों के लिए । लंबी दूरी के लिए 24kwh का बैटरी पैक मिलता है जो की 315km की रेंज देती हैं। ओर शहरी क्षेत्रों के लिए 19.2kwh का बैट्री पैक है जो की 250km की रेंज देती हैं। यह डीसी फास्ट चार्जर के साथ 57min में 10 से 80% तक चार्ज हो जाती है।
इसे भी पढ़ें:- Ratan Tata सर ने किया दिल खुश साल के अंत में दिया इतना बड़ा discount जल्दी देख ले
New Tata Tiago EV Price Hike and Rivals
इसकी कीमत में 30,000 से 35,000 की बढ़ोतरी देखने को मिल सकता हैं। इसका सीधा मुकाबला में कोई नहीं हैं। लेकिन Citroen C3 EV हो सकती है जिसे परीक्षण करते हुए देखा गया है।
इसे भी पढ़ें:- Citroen C3 electric जल्द होगी लॉन्च हुआ कन्फर्म सभी जानकारी