NEW TATA Harrier XMS XMAS दो वैरिएंट में उपलब्ध, ये है फिचर्स

कुछ महत्वपूर्ण बातें

  • TATA harrier XMS, XMAS को XM और XMA वेरियंट पर आधारित है
  • TATA Harrier के इन दोनों नए वैरिएंट की कीमत 1 लाख से अधिक है
  • TATA Harrier XMS, XMAS में पैनारोमिक सनरूफ दिया गया है

TATA ने अपना नया TATA Harrier XMS XMAS दो नए वैरिएंट को पेश किया है, जिसमें की कुछ विशेष सुविधाएं होगी

TATA Harrier XMS XMAS वैरिएंट

TATA के इन दोनों नए वेरिएंट को ऑटोमैटिक और मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है जिसकी कीमत मैन्युअल में 17.20 लाख और ऑटोमैटिक में 18.50 लाख रुपए है

note:- हमसे जुड़ने के लिए व्हाट्सएपफेसबुक और इंस्टाग्राम पर फॉलो और ज्वाइन करें

इन दोनों नए वेरिएंट की कीमत पूराने वाले XM और XMA से 1.11 लाख रुपए अधिक महंगा है। नए वेरिएंट में कुछ महत्वपूर्ण अपडेट किया गया है

Features फीचर्स

Harrier के इस नए वेरिएंट में panaromic sunroof, ऑफर किया गया है जो कि पहले केवल XT+, XTA+, XZ+, XZS ओर XZAS वेरिएंट में ही आता था। दोनों वेरिएंट को XM और XMA पर आधारित बनाया गया है। XMS ओर XMAS वेरिएंट में आपको automatic headlamp, Android auto और apple carplay,8 speaker system, rain sensing wiper, electrically foldable outside rear-view mirror ORVM, और reverse parking camera मिलता है।

Engine

TATA Harrier के इन दोनों नए वेरिएंट में इसके इंजन से कोई छेड़ छाड़ नहीं किया गया है,इसमें वही 2.0L turbocharged इंजन मिलता है जो कि 170bhp और 350nm का टॉर्क जनरेट करता है,लेकिन XMS वेरिएंट में 6 स्पीड मैनुअल गियरबिक्स के साथ आता है और XMAS वेरिएंट में 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है

Price comparison

TATA Harrier XMS XMAS
यह भी पढ़ें
Tata harrier, nexon, safari का jet edition टॉप मॉडल क्या नया है
NEW TATA Tiago EV 28 सितंबर को पेश होगी