भारत में सीएनजी सैगमेंट में मारुती का दबदबा कायम है और इसी को करने कम लॉन्च हो रही है new Tata Altroz CNG जिसके फीचर्स और सुविधा के बारे में जानकर आपके भी उड़ने वाले है होश। टाटा मोटर्स अपनी प्रिमियम हैचबैक एल्ट्रोज को सीएनजी संस्करण में लॉन्च कर रही हैं जो की फीचर्स में एक नंबर होने वाली हैं।
आप इसकी बुकिंग 11,000 रुपए की टोकन राशि के साथ कर सकतें है। ऑनलाइन वेबसाईट पर या फिर अपने नजदीकी शोरूम पर जाकर कहीं भी। वहीं इसे अप्रैल 2023 में बिक्री के लिए उपलब्ध होने वाली हैं।
हालांकि यह शोरूम पर पहुंचना शुरू हो गई है जिसकी कई छवि सामने आई है। यह जल्दी भारतीय सड़कों पर फराटा भरते हुए नजर आने वाली है। इस सीएनजी गाड़ी की खास बात यह है कि इसमें आपको बूट स्पेस भी देखने मिलने वाला है जो कि अन्य सीएनजी गाड़ियों में देखने को नहीं मिलती है। अल्टरोज सीएनजी में 210 लीटर का बूटस्पेस पेश किया गया है।
New Tata Altroz CNG इंजन विकल्प
हुड के नीचे एल्ट्रोज सीएनजी 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ संचालित या जाता है जोकि 73.5 पीएस की शक्ति और 103 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश की जाती है। अगर हम इसके पेट्रोल संस्करण से तुलना करें तो या उसमें 88ps की शक्ति और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट कर दी थी। पेट्रोल में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स भी उपलब्ध है। इसमें 30—30 लीटर का ट्विन सिलेंडर सीएनजी टैंक मिलती है।
इसे भी पढ़ें:- इंजन के शोर से है परेशान तो ले जाइए Tata Altroz जो केबिन के शोर कंपन और झटको को इस तरीके से कम करता है फीचर्स में भी है अब्बल।
New Tata Altroz CNG फीचर्स
सुविधा की बात करें तो यह सीएनजी सैगमेंट की सबसे ज्यादा प्रीमियम और सबसे ज्यादा फीचर्स के साथ आने वाले सीएनजी वाली होने वाली है 7 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर्स, स्टेयरिंग व्हील पर कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, 4 स्पीकर के साथ दो टि्वटर, बिना चाबी के एंट्री और 16 इंच का ड्यूलटोन एलॉय व्हील्स मिलता है। इसके अलावा टॉप मॉडल में सनरूफ की भी सुविधा पेश की जाती है।
वहीं सुरक्षा में विशेष आगे की तरफ दो एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और आइसोफिक चाइल्ड सेफ्टी के साथ रिवर्स कैमरा जैसी सुविधा मिलती है। आप इसके स्पेयर व्हील बिल्कुल बहुत ही आसानी से निकाल और लगा सकते हैं।
New Tata Altroz CNG कीमत
एल्ट्रोज सीएनजी की कीमत भारतीय बाजार10.55 लाख रुपए से शुरू होने वाली है। इसका मुकाबला भारतीय बाजार में सीधे तौर पर Maruti Baleno CNG और Toyota Glanza CNG से होती है।
इसे भी पढ़ें:- Hyundai i20 N line से हो गए हों परेशान, तो आ गया Tata Altroz Racer जो करती है i20 N line की बोलती बंद
इसे भी पढ़ें:- अब मारुती की करने छुट्टी, Tata ने लॉन्च दो सीएनजी टैंक वाली अपनी धमाकेदार Tata Altroz CNG 2023 , Booking open