New special edition TVS Raider 125 हुई लॉन्च अब और भी ज्यादा फीचर्स और किलर लुक के साथ करेंगी सब को अपना दीवाना। TVS अपनी 125सीसी के रेंज में सबसे ज्यादा पॉपुलर और कतई जहर लूक वाली बाइक TVS Raider 125 को एक स्पेशल एडिशन में लॉन्च कर दिया हैं। इस खास एडिशन का नाम कंपनी ने रेसिंग स्पेशल रखा है, इसमें एक बेहतर एक्सटीरियर के साथ लाइनअप में एक नया रंग विकल्प को जोड़ा गया है।
New special edition TVS Raider 125
इस नए एडिशन में कई बेहतरीन बदलाव देखने को मिलते हैं जैसे कि नया रंग, नई टेक्नोलॉजी, गाड़ी में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव इत्यादि शामिल है।
नई टीवीएस राइडर 125 में हेडलैंप काउल, फ्यूल टैंक, फेंदर का अगला हिस्सा और इंजन प्लास्टिक गार्ड सफेद रंग के फिनिश में पेश किया गया है, वही इसका फ्यूल टैंक एक्सटेंशन को ब्लैक में रखा गया है। इसके अलावा फेंडर के पिछले हिस्से को काले रंग में तैयार किया गया है लेकिन फ्यूल टैंक एक्सटेंशन के नीचे के तत्व को और पीछे की तरफ सीट के नीचे साइड बॉडी पैनल को ग्रे रंग फिनिश मिलता है जो कि ड्यूल टोन प्रदान करती है।
आगे परिवर्तन की बात करें तो, इसे रेसिंग एडिशन बनाने के लिए एलॉय व्हील्स में परिवर्तन किए गए हैं, अबे यह 6 स्पोक लाल रंग की एलॉय व्हील्स के साथ आती है। सुरक्षा में बढ़ोतरी करते हुए कैलिपर प्रोटेक्टर और नकल गार्ड भी पेश किया गया है, जो कि बेहतर सुरक्षा प्रदान करती है। इसके अलावा भी एक और खास बात देखने की मिलती है फोन होल्डर के रूप में।
इसे भी पढ़ें:- आ गई पहली मेक इन इंडिया Harley Davidson X440 बाइक अब रॉयल एनफील्ड का काम तमाम
New special edition TVS Raider 125 इंजन स्पेसिफिकेशन
भारत में पेश की गई मॉडल की तुलना में 124.8 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन 1.3 बीएचपी अधिक पावर और 1.3 एनएम का अधिकतर टॉर्क जनरेट करती है। इसके अलावा भी इसके हैंडल पर भी काम किया गया है और उसके साथ-साथ माइलेज मैं भी बढ़ोतरी देखने को मिलती है।
New special edition TVS Raider 125 फीचर्स
फीचर्स में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जिसके अंदर आपको स्टैंड अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, कॉल अलर्ट, गियर इंडिकेटर, स्पीडोमीटर, स्पीड अलर्ट जैसी सुविधा देखना है मिलती है। इसके अलावा भी नेविगेटर की सुविधा भी उपलब्ध है।
इसे भी पढ़ें:- आ रही है KTM automatic transmission वाली बाइक, दिलचस्प इंजीनियरिंग के साथ यह होगी कीमत
New special edition TVS Raider 125 कीमत और लॉन्चिंग
टीवीएस ने अपनी इस खास स्पेशल एडिशन को भारत में नहीं बल्कि कोलंबिया में पेश किया है जहा पर इसकी कीमत 1.51 लाख रुपए रखी गई है।
वहीं भारत में इसकी कीमत की बात करें तो इसके शुरुआती वेरिएंट की कीमत भारत में 93,741 रुपए से शुरू होकर 1.06 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।
इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं अभी तक इसके बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं है।
इसे भी पढ़ें:- Royal Enfield Classic Electric 2024 में होगी लॉन्च ये रही सभी जानकारी रेंज, फीचर्स, लूक