Maruti की इस गाड़ी मचा रही है भारतीय बाजार में तहलका, दीवाने हैं लोग इसके लिऐ, सामने आईं नई रिपोर्ट

Maruti की इस गाड़ी मचा रही है भारतीय बाजार में तहलका, दीवाने हैं लोग इसके लिऐ, सामने आईं नई रिपोर्ट जो आप को कर देगी हैरान। Maruti की गाड़ियों का भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा डिमांड रहता है और इस लिए ये हमेशा टॉप में रहती हैं।

Maruti में अगले साल ही भारतीय बाजार में एक नई सबकॉन्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च किया था जो कि भारतीय बाजार में काफी अच्छी प्रतिक्रिया हासिल कर रही है, इसके अलावा भी कंपनी नई से भारत के बाहर भी लॉन्च किया है।

Maruti की इस गाड़ी मचा रही है भारतीय बाजार में तहलका, दीवाने हैं लोग इसके लिऐ, सामने आईं नई रिपोर्ट

मारुति ने बताया कि पिछले साल त्योहारी अवधि के grand vitara ने 1,00,000 से अधिक की बुकिंग दर्ज कर चुकी है जो की दर्शाती है कि इसका वेटिंग पीरियड भी काफी लंबा होने वाला है।

कंपनी के पास अभी वर्तमान में 90,000 से अधिक की लंबित ऑर्डर सूची है जो कि आगे चलकर और अधिक होने वाली है।

हाल ही में आई हिंदुस्तान टाइम की एक रिपोर्ट के मुताबिक मारुति ने पिछले महीने एसयूवी की 32,000 यूनिटों की बिक्री की है रिपोर्ट में बताया गया कि वर्तमान में ग्रैंड विटारा एसयूवी पर लगभग 90,350 बुकिंग के बैकलॉग का सामना कर रही है।

इसे भी पढ़ें:- Hyundai Venue लेने वालों के लिए आई बुरी खबर अब होगा इतना लंबा इंतजार, जानकारी

Maruti Suzuki Grand Vitara

Maruti ने इस एसयूवी को पिछले साल सितंबर 2022 में 10.45 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत पर लांच किया था, इसे भारत में 4 वेरिएंट में पेश किया गया है जहां पर इसके टॉप मॉडल की कीमत 19.65 लाख रुपए एक शोरूम है। इसके अलावा कार निर्माता ने कुछ समय पहले ही इसका सीएनजी संस्करण को भी भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत 12.85 लाख रुपए से 14.84 लाख रुपैया शोरूम रखी गई है।

Maruti की इस गाड़ी मचा रही है भारतीय बाजार में तहलका, दीवाने हैं लोग इसके लिऐ, सामने आईं नई रिपोर्ट

यहां सब कंपैक्ट एसयूवी में आने वाली पहली गाड़ी है जोकि फोर व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है।

इंजन विकल्प

इसके हुड के नीचे 1.5 लीटर डॉल सेट पेट्रोल इंजन मिलता है जो कि 99 बीएचपी की अधिकतम पावर और 136 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प 5 स्पीड मैनुअल और 6-speed ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। इसके अलावा गाड़ी में मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन का विकल्प भी मिलता है।

इसे सीएनजी संस्करण के साथ भी ऑफर किया गया है जहां पर यह 86.63 बीएचपी की शक्ति और 121.5 एमएम का टॉर्क जनरेट करती है।

Maruti की इस गाड़ी मचा रही है भारतीय बाजार में तहलका, दीवाने हैं लोग इसके लिऐ, सामने आईं नई रिपोर्ट

कंपनी का दावा है कि यह माइल्ड हाइब्रिड के साथ 20 का माइलेज मिलता हैं, जबकि स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड में 28 का माइलेज मिलता हैं। वहीं इसके सीएनजी में आपको 26.6 का माइलेज मिलता हैं।

इसे भी पढ़ें:- Maruti ने अपनी इस गाड़ी को किया एक नए अवतार में लॉन्च, नए सुरक्षा फीचर्स ओर नई कीमत के साथ

इसे भी पढ़ें:- आ गया Tiago EV के छक्के छुड़ाने, एक नई अवतार और लाजवाब फीचर्स के साथ Citroen C3 EV, रेंज भी ज्यादा