आ गई सारी जानकारी सामने इस महीने में लॉन्च होगी, New Punch Electric 2023 इन फीचर्स के साथ

आ गई सारी जानकारी सामने इस महीने में लॉन्च होगी, New Punch Electric, इन फीचर्स के साथ ओर नई डिजाइन भाषा। टाटा मोटर्स लगातार भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है। टाटा ने कुछ समय पहले ही बाजार में पंच का ट्विन सिलेंडर तकनीकी के साथ सीएनजी संस्करण में लॉन्च किया है। लेकिन अब टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक सेगमेंट में बढ़ रही मांग को देखते हुए टाटा पंच को इलेक्ट्रिक सेगमेंट मूवी लॉन्च करने जा रही है।

टाटा पंच इलेक्ट्रिक वर्तमान पंच के समान आकार में रहने वाला है, हालांकि बाहर और अंदर की तरफ कुछ कॉस्मेटिक बदलाव के साथ। आज हम इस पोस्ट में नई लॉन्च होने वाली टाटा पंच के फीचर्स और डिजाइन के बारे में बात करने वाले हैं।

New Punch Electric

New Punch Electric डिजाइन

आगामी punch electric का डिजाइन वर्तमान मॉडल के सामान्य होने वाला है, हालांकि पेट्रोल से अलग दिखाने के लिए कुछ कॉस्मेटिक परिवर्तन किए जाने वाले हैं जैसे कि हर इलेक्ट्रिक गाड़ी में देखने को मिलता है। आगे की तरफ बंद ग्रिल, नई एलइडी लाइटिंग सेटअप, फेंडर पर इलेक्ट्रिक की बैचिंग, पीछे भी इलेक्ट्रिक की बैचिंग और नया डिजाइन किया गया टेल लाइट्स मिलने की संभावना है।

इसके अलावा खास परिवर्तन केबिन में देखने को मिलने वाला है जहां पर आप इसे नया डिजाइन किया गया सेंटर कंसोल और नई तकनीकी मिलने वाली है।

New Punch Electric फीचर्स

सुविधाओं की बात करें तो इसमें कुछ अन्य फीचर्स को जोड़ा जाने वाला है जैसे कि 360 डिग्री कैमरा, टू स्पोक स्टेरिंग व्हील होने वाला है। इसके अलावा अन्य सभी फीचर्स को संचालित पहले की ही तरह किया जाने वाला है। 7 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले की सुविधा, ऑटोमेटिक एसी कंट्रोल, वॉइस कंट्रोल इलेक्ट्रोनिक सनरूफ, प्रीमियम लेदर सीट्स, क्रूज कंट्रोल, डिजिटल ड्राइवर डिस्पले होगा।

ये भी पढ़ें:- भरत में इन Top 5 electric car का चल रहा है राज, पहले नंबर पर और कोई नहीं टाटा का है नाम, उसके बाद

इंजन स्पेसिफिकेशन

हालांकि इसके बोनट के नीचे के बारे में अभी तक कोई सटीक जानकारी सामने नहीं आई है, उम्मीद है कि बहुत जल्द इसके बारे में कुछ जानकारी सामने आएगी। जहां तक बात है सामने आ रही है कि इसे AlFA प्लेटफार्म पर आधारित कर तैयार किया जा रहा है।

जबकि एसयूवी को जीपट्रॉन तकनीकी के साथ संचालित किया जाने वाला है इसमें लिक्विड कूल्ड बैटरी विकल्प और एक इलेक्ट्रिक मोटर उपलब्ध रहता है जो कि आगे के पहियों को शक्ति प्रदान करता है। शायद इसे टाटा टियागो इलेक्ट्रिक की तरह बैटरी विकल्प मिलेंगे जिसमें की छोटी वाली 250 किलोमीटर और बड़ी वाली 350 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

New Punch Electric कीमत और लॉन्च

इसलिए कीमत वर्तमान सीएनजी और पेट्रोल की तुलना में अधिक प्रीमियम होगी। जबकि इसे इसी साल नवंबर में लॉन्च किया जाने वाला है। लॉन्च होने के बाद यह MG Comet EV और Citroen C3 EV से मुकाबला करेगी।

ये भी पढ़ें:- Hyundai Creta Adventure edition हुई लॉन्च नई रूप को देख आ जायेगा दिल, इतने सारे बदलाव