New Ola electric Sedan का इंटेरियर हुआ लीक ये होगी फिचर्स

कुछ खास बातें

  • Ola electric Sedan का नया टीजर सामने आया हैं।
  • Ola electric Sedan का इस टीजर में इंटीरियर की एक झलक देखिए गया है।
  • टीजर में हेक्सागोनल स्टीयरिंग व्हील को पेश किया गया है
  • हो सकता है आने वाली ola electric car 500km की रेंज दे

Ola electric ने अपनी आने वाली नई ola electric Sedan की एक इंटीरियर डिजाइन की पसेकश की हैं। यह कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाती हैं, जो की वर्ष 2024 तक अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को पेश करेंगे।

Ola electric Sedan teaser details

जैसे कि आप टीचर उन्हें देख सकते हैं ओला इलेक्ट्रिक कार को एक नई डिजाइन दी गई है जिसमें दोनों तरफ डुअल कोड एलईडी हेडलाइंस है। पावनी की लंबाई वाले एक एलईडी पट्टी और एक डिजाइन बंपर दिया जाएगा साथ ही ओ आर बी एम के स्थान पर कैमरा होगा। अंदर की बात करें तो टच आधारित बटन के साथ हेक्सागोनल आकार का स्टेरिंग वीर एक नई डेटॉल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर कंसोल, बड़ी टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और एंबिएंट लाइटिंग दिया गया है।

Powertrain

ओला इलेक्ट्रिक कार का बैटरी रेंज का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है हालांकि कंपनी का दावा है कि यह 500 किलोमीटर से अधिक के रेंज देगी और 0–100km की रफ्तार बस 4 सेकंड में पूरा कर लेती है।

अगर ओला इलेक्ट्रिक कार की पिछली टीजर वीडियो को देखा जाए तो इसमें पता चलता है कि मॉडल में बिना चाबी का प्रवेश और एक पूरी तरह से कांच की छत पेश की जा सकती है। हालांकि पूर्ण जानकारी इसके लांच होने के बाद ही पता चलेगी

competitor

ओला इलेक्ट्रिक भारतीय बाजार में टाटा नेक्सन इलैक्ट्रिक और MG ZS EV और हाल ही में पेश हुई byd atto 3 को टक्कर देती है।

यह भी पढ़ें

New Pravaigs EV SUV  यह भारतीए कार देंगी गजब की रेंज 25 नवंबर