New MG hector diesel के लिए बुरी खबर कंपनी नहीं देगी

कुछ खास बातें

  • MG hector diesel में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में उपल्ब्ध नहीं होगा
  • इसमें 2.0L diesel के साथ पेश किया गया हैं जो की 6 स्पीड मैन्युअल
  • MG hector diesel इस साल के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद

note:- हमसे जुड़ने के लिए व्हाट्सएपफेसबुक और इंस्टाग्रामयूट्यूब पर फॉलो और ज्वाइन करें

MG अपनी आगामी Mg hector diesel में कोई ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प नहीं पेश करेंगी। यह mg hector का फेसलिफ्ट संस्करण होने वाला हैं जो की इस साल तक के अंत तक लॉन्च किया जायेगा। नई MG hector facelift में नई फ्रंट डिजाइन और new केबिन के साथ लिस्ट के एक नई सूची मिलती हैं।

Interior

केबिन के बात करें तो इसमें नई थीम के साथ बहुत कुछ नया होने वाला हैं। इसमें 14 इंच HD पोर्ट्रेट इंफोटेनमेंट सिस्टम्स, लेदर कोब्रिंग थीम, नई 7 इंच इंस्टरमेंट पैनल के साथ बदलाव करने का विकल्प, क्रोम एक्सेंट्स के साथ वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो ओर एप्पल कारप्ले। इस नई एसयूवी में आपको Hi tech कनेक्टिविटी सिस्टम मिलता है जो की रेस्पॉन्सिव, एक्यूरेट के साथ एक प्रीमियम लुक देता है।

इसके अलावा सुरक्षा में ऑटो एमरजेंसी ब्रेक, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, एफेप्टिव हैडलाइट्स ओर रडार के साथ एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल और पार्किंग एसिस्ट मिलता है।

Powertrain

वर्तमान MG hector में 1.5L पेट्रोल और 1.5L पेट्रोल हाइब्रिड और 2.0L डीजल इंजन के साथ आता है। जबकि दोनों को मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता हैं और बाद वाले 2.0 को 6 स्पीड मैन्युअल के साथ आता है। इसी प्रकार का इंजन Tata Harrier, Tata Safari, ओर jeep compass में आता है लेकिन बस फर्क इतना है कि वो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है और यह MG मैन्युअल के साथ आने वाला होगा।

नए MG hector की कीमत 25लाख से 27लाख रुपए (ex showroom) तक हो सकती हैं|