कुछ खास बातें
- New MG hector 2023 facelift में ADAS system से लैस
- इसे भारत में लॉन्च कर दिया गया है
- इसमें कोई यांत्रिक बदलाव नहीं किया गया है
- इसकी कीमतों का खुलासा 11 जनवरी की किया जायेगा
एमजी मोटर इंडिया ने भारत में अपनी सबसे ज्यादा प्रतीक्षा करवाने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी नई एमजी हेक्टर 2023 को लॉन्च कर दिया है जिसमें की लाजवाब फीचर्स के साथ सुविधा और सुरक्षा में भी भयंकर बदलाव किए गए हैं। एमजी हेक्टर और हैक्टर प्लस की कीमत का खुलासा 11 जनवरी 2023 को ऑटो एक्सपो में की जाएगी।
New MG hector 2023 फेसलिफ्ट भारी बदलाव
बाहर की और बदलाव में सबसे ज्यादा आगे फ्रंट बंपर और ग्रिल में किया गया है जिसमें कि अब नया डायमंड शेप से प्रेरित फ्रंट ग्रील में क्रोम और पियानो ब्लैक बॉर्डर मिलता है। हैडलैंप और डीआर का प्लेसमेंट मैं बदलाव नहीं किया गया है लेकिन हेडलैंप हाउसिंग के अंदर अब पियानो ब्लैक समाप्त कर दिया गया है। नीचे की ओर एयर डैम को अब ब्रेश सिल्वर की जगह क्रोम का बॉर्डर मिलता है। इसमें नया 215/55 R 18 का ड्यूल टोन मशीन के द्वारा कट किया गया नया एलॉय व्हील्स पेश किया गया है जो कि काफी अच्छे लगते हैं।
वही इसके पीछे के हिस्से में भी थोड़ा सा बदलाव किया गया है जिसमें कि अब आपको एमजी मोटर का छोटा सा लोगों के साथ नीचे वहीं से सटा हुआ क्रोम की एक लंबी पट्टी मिलती है जो कि तैलगेट को जोड़ने का काम करती है। पीछे की ओर ADAS का भी बेचिंग देखने को मिलता है जो कि यह बताता है कि यह लेवल 2 ADAS सिस्टम से लैस है। वही इस रीयर बंपर को भी फिर से डिजाइन किया गया है, इसमें नया ड्यूल एग्जॉस्ट लगाया गया है जो कि मात्र शोपीस के लिए है। वही इसके क्रोम बॉर्डर के साथ नया फॉक्स स्क्विड प्लेट जैसे इंटीग्रेशन भी है।
New MG hector 2023 अंदर की ओर बदलाव और फीचर्स
अगर हम इस के केबिन में बदलाव की बात करें तो इसमें काफी बदलाव किया गया है जिसमें कि अब आपके पास नया डैशबोर्ड डिजाइन है। अगर हम इसके वर्तमान मॉडल से तुलना करें तो या काफी ज्यादा चिकना और अधिक अधिक जगह वाली लगती है। इसमें आपको 14 इंच का विशाल टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, इसके साथ में नया डिजाइन किया गया होरिजेंटल मैं सीमेंट दिया गया है। हालांकि इसके स्टेयरिंग व्हील पर बदलाव देखने को नहीं मिलते हैं। बस इसमें लेवल 2 ADAS सिस्टम को जोड़ा गया है।
इसमें स्टार्ट/स्टॉप बटन के साथ ड्राइवर शीट्स को 6 व इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट मिलता है, वही पैसेंजर सीट्स में चार वे इलेक्ट्रिक एडजेस्टमेंट मिलता है। इसमें नया बेंज थीम दिया गया है, जो कि दरवाजे पर भी नजर आती है। इसके अलावा फीचर्स में 360 कैमरा, एक बड़ा सा सनरूफ, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एंबिएंट लाइटिंग, विंडो सेटिंग्स, हेड लाइट विकल्प, वायरलेस चार्जर और आगे की ओर वैंटेलेटेड सीट्स और लेवल 2 का ADAS system शामिल किया गया। इसके अलावा भी इसमें कई सारे फीचर्स मिलते हैं।
New MG hector 2023 मैं आने वाली लेवल 2 ADAS system
अगर हम नई आने वाली 2023 एमजी हेक्टर में ADAS (एडवांस ड्राइवर सिस्टम सिस्टम) की बात करें, तो इसमें आपको क्रूज कंट्रोल, मोड क्रूज कंट्रोल, लेन प्रस्थान चेतावनी, लेन सहायता आगे की टक्कर चेतावनी, आपातकालीन ब्रेक पैदल यात्री, आपातकाल बेकिंग और बुद्धिमान हेडलाइंस नियंत्रण आदि मिल जाते हैं। लेकिन ADAS सिस्टम नई एमजी हेक्टर के केवल ऑटोमेटिक पेट्रोल संस्करण मैं ही अभी पेश किया गया है इसके लॉन्च के बाद सारी जानकारी दे दी जाएगी।
New MG hector 2023 इंजन विकल्प
इसके इंजन विकल्प में कोई बदलाव नहीं किया गया है यह उसी प्लेटफार्म पर आधारित है जो कि वर्तमान की एमजी हेक्टर में दी गई है। इसमें आपके पास 3 इंजन विकल्प मिलते हैं, पहला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन, दूसरा 1.5 लीटर माइल हाइब्रिड और अंतिम में 2.0 लीटर का डीजल इंजन है। पहले के दोनों इंजनों में 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है, लेकिन डीजल वाले में केवल 6 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स जोड़ा गया है।
New MG hector 2023 प्रतिद्वंदी और कीमत
इसकी कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। अगर हम इसके प्रतिद्वंद्वियों की बात करें तो इसमें सबसे पहले महिंद्रा एक्सयूवी 700 आती है, उसके बाद टाटा सफारी, हुंडई अल्काजार इस सेगमेंट में आती है। अगर हम ADAS सुरक्षा के मायने से देखें तो इसमें Hyundai Tucson और हाल ही में लॉन्च हुई Toyota Innova Hycross आती है।
इसे भी पढ़ें:- Top 10 electric cars under 10 lakhs 2023 जो इतनी रेंज के साथ देती है इतना फीचर्स और सुरक्षा जो कर देगी आपको खुश
इसे भी पढ़ें:- Jeep meridian ओर jeep Wrangler की कीमतों में हुई इतनी की बढ़ोतरी अब देने होगी इतनी कीमत