Creta और Seltos का होने वाला है पत्ता साफ़ लॉन्च हुई New MG Astor Black edition, नई फीचर्स लिस्ट के साथ

MG motors ने भारतीय बाजार में अपनी New MG Astor Black edition को लॉन्च कर दिया है जो की नई तकनीक के साथ नई रंग रूप में लॉन्च होने वाली हैं। कंपनी नीचे पहले भी ब्लैक एडिशन में अपनी एमजी ग्लोस्टर को भी पेश किया है, हालांकि एमजी ग्लोस्टर ने भारतीय बाजार में कोई खास जादू नहीं दिखा पाया। नई एमजी एस्टर में कई कॉस्मेटिक परिवर्तन हमें देखने को मिलते हैं इसके बारे में हम आगे बात करने वाले हैं।

New MG Astor Black edition डिजाइन

New MG Astor Black edition में बाहर की तरफ आप एक नया रंग विकल्प की पेशकश की गई है जो की पूर्ण ब्लैक में उपलब्ध है। कर में इसके अलावा भी कई कॉस्मेटिक परिवर्तन है जैसे कि आ गई की तरफ पूर्ण ब्लैक थीम में ग्रिल, ब्लैक और लाल रंग विकल्प के साथ एमजी की बैचिंग, आगे की तरफ नए 17 इंच के एलॉय व्हील्स के साथ रेड कैलीपर्स है। इसके अलावा भी गाड़ी में क्रम के स्थान पर ग्लासी ब्लैक का इस्तेमाल किया गया है।

New MG Astor Black edition
New MG Astor Black edition

New MG Astor Black edition इंजन स्पेसिफिकेशन

बोनट के नीचे ब्लैक एडिशन Astor को संचालित करने के लिए 1.3 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन का उपयोग किया जाने वाला है जो की 140 बीएचपी की शक्ति और 220 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प केवल 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाने वाला है। इसके अलावा भी इस इंजन को अब संशोधित किया गया है जहां पर अब यह भारत सरकार की नई bs6 2.0 नियम के तहत संचालित है। वर्तमान MG Astor की तुलना में ब्लैक एडिशन ज्यादा परफॉर्मेंस और माइलेज देने वाला है।

ये भी पढ़ें:- MG Comet EV Gamer edition हुई लॉन्च नए अवतार में किया गया इतना बड़ा बदलाव, सभी जानकारी

New MG Astor Black edition फीचर्स

सुविधाओं की बात करें तो ब्लैक एडिशन को टॉप मॉडल पर आधारित कर तैयार किया गया है जिस कारण से यह टॉप मॉडल की सारी सुविधाओं के साथ संचालित रहने वाली है जिसमें की 10.1 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कार्पले की सुविधा मिलती है। अन्य हाईलाइट में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, प्रीमियम लेदर सीट्स, क्रूज कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ शामिल है। इसके अलावा भी खास संस्करण में कुछ खास फीचर्स से मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:- MG Hector की फीचर्स लिस्ट को देख के XUV 700 के भी उड़े होश, मिलती है गजब की सुविधा

New MG Astor Black edition कीमत और लॉन्चिंग

इसे भारतीय बाजार में आने वाले कुछ दिनों में लॉन्च किया जाने वाला है। जबकि इसकी कीमत भारतीय बाजार में वर्तमान एमजी एस्टोर की कीमत से कुछ अधिक होने वाली है। 

ये भी पढ़ें:- MG ZS EV अब लेवल 2 ADAS के साथ हुई लॉन्च, भारत की पहली शुद्ध इलेक्ट्रिक इंटरनेट एसयूवी की देखें फीचर्स और कीमत

ये भी पढ़ें:-टाटा ने किया धमाका लॉन्च करने जा रही है 2024 Tata Nano EV , बस एक बार चार्ज करने पर इतने किलोमीटर की दूरी