कुछ महत्वपूर्ण बातें
- Maruti Suzuki s presso CNG वैरिएंट LXI और VXI ट्रिम में लॉन्च
- पैट्रोल के समान इंजन मिलेगा लेकिन कम पावर के साथ
- यह 32.73 km की रेंज देने का दावा करती है कंपनी
Maruti Suzuki s presso CNG वैरिएंट को फिर से लॉन्च किया गया है। नए वैरिएंट में CNG तकनीकी और ड्यूल जेट 1.0 लीटर इंजन के साथ आता है, जिसे 2020 में पेश किया गया था| maruti suzuki ने यह भी कहा है कि उसने देश भर में s presso की 2.26लाख यूनिट से अधिक की बिक्री कर चुकी है। नई s presso CNG की कीमत 5.90लाख से शुरू होती है और यह पेट्रोल से चलने वाले s presso की तूलना में 95,000 रुपए अधिक महंगा है|
note:- हमसे जुड़ने के लिए व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर फॉलो और ज्वाइन करें
Maruti Suzuki s presso CNG Price (कीमत)
नई Maruti Suzuki s presso CNG वैरिएंट की कीमत 5.90 लाख रुपए से शुरू होकर 6.10लाख रुपए (ex showroom) रखा गया है|
वेरिएंट | पेट्रोल | सीएनजी | अंतर |
एलएक्सआई | 4.95 लाख रु | 5.9 लाख रुपये | रु. 95,000 |
वीएक्सआई | 5.15 लाख रुपये | 6.1 लाख रुपये | रु. 95,000 |
Maruti Suzuki s presso CNG Powertrain
S presso CNG में आपको 1.0L k 10c इंजन मिलता है जो केवल 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाता हैं। यह पैट्रोल संस्करण में 65bhp और 89nm का टॉर्क जनरेट करता है, परन्तु CNG मोड में यह केवल 57bhp और 82nm का टॉर्क जनरेट करता है|
Maruti ने दावा किया है की नया वाले s presso CNG में 32.73 का माइलेज देंगी जो की इसके पूराने वाले CNG मॉडल से 1.53 km की अधिक रेंज देती हैं बस। वहीं celerio CNG से यह 2.87km की काम है वर्तमान मैं सबसे अधिक कुशल ईंधन सीएनजी ही है|
Maruti Suzuki s presso CNG deasign (डिज़ाइन)
अगर बात डिज़ाइन की आती हैं, तो इसमें कंपनी ने किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया है बस इसमें अतिरिक्त बदलाव में सीएनजी टेलगेट पर बैच के अलावा अपने बूट मैं 55 लीटर का सीएनजी टैंक फिट मिलता है।
Maruti Suzuki s presso CNG safety (सुरक्षा)
सुरक्षा के तौर पर इसमें dual airbag, ABS के साथ EBD, rear parking sensors, seat belt reminder स्टैंडर्ड रूप से दिया गया है।
Maruti Suzuki s presso CNG features (फीचर्स)
मारुति सुजुकी एस्प्रेसो सीएनजी मैप वर्तमान मॉडल की तरह होगा जिसमें कि आपको Bluetooth connectivity, internally adjustable ORVMs, keyless entry, dual front airbag इत्यादि मिलता है।
यह भी पढ़ें
- Tata tigor CNG XM वेरिएंट में लॉन्च 7.40 लाख रुपए
- Hatchback Diwali savings 54,000 हजार की बंपर बचत पाए इन पर
- Hatchback Diwali savings 54,000 हजार की बंपर बचत पाए इन पर