आ रही है New Maruti Suzuki Dzire करने हाहाकार, नई फीचर्स और गजब के माइलेज के साथ

आ रही है New Maruti Suzuki Dzire करने हाहाकार, नई फीचर्स और गजब के माइलेज के साथ जिसे देख आप भी हो जायेंगे इसके दीवाने। मारुति भारत की सबसे ज्यादा कार प्रोड्यूस करने वाली और बिक्री में हमेशा टॉप वाली निर्माताओं में से एक है।

मारुति की गाड़ियां हर सेगमेंट में उपलब्ध है चाहे वह हैचबैक सेगमेंट हो, सेडान सेगमेंट हो, या फिर एसयूवी सेगमेंट हो। इनकी गाड़ियां हमेशा टॉप में ही रहती है।

Image Credit:- Google

इसके अलावा भी मारुति समय-समय पर अपनी गाड़ियों को अपडेट करते आ रही है। ऐसी खबर निकल कर आ रही है कि मारुति सुजुकी अपनी डिजायर को एक नए फेसलिफ्ट अवतार में जल्द ही भारतीय बाजार में पेश करने जा रही है। इस New Maruti Suzuki Dzire फेसलिफ्ट 2023 में कई कॉस्मेटिक बदलाव भी देखने को मिलने वाले हैं, इसके अलावा भी कंपनी इसके फीचर्स में भी बदलाव कर सकती है।

New Maruti Suzuki Dzire डिजाइन

मारुति सुजुकी dzire 2023 फेसलिफ्ट मैं आगे की ओर नया संशोधित फ्रंट बंपर और पीछे की तरफ भी नया डिजाइन किया गया बंपर मिलने वाला है। इसके अलावा गाड़ी के इंटीरियर मैं भी कई बदलाव किए जाने की उम्मीद है। नया एलइडी हेडलैंप, नया एलइडी डीआरएल, फोग लैंप पीछे की तरफ भी नया डिजाइन किया गया बंपर आदि मिलने वाला है।

इसे चार वेरिएंट में पेश किए जाने वाला है।

Image Credit:- Google

Maruti Suzuki Dzire facelift 2023 इंजन

हुड के नीचे इसे 1.2 लीटर 4 सिलेंडर एनए पेट्रोल इंजन मिलने वाला है, यह इंजन 89 बीएचपी की शक्ति और 113nm का टॉर्क जनरेट करती है। पेट्रोल के अलावा इसे सीएनजी विकल्प में भी पेश किया जाता है जिसमें कि यह इंजन 76 बीएचपी की शक्ति और 98 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स के साथ 5 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ आती है।

इसे भी पढ़ें:- महिंद्रा ने चुपके से XUV300 BS6 2.0 को कर रही है अपडेट ये होगें बदलाव

इस नए इंजन विकल्प को भारत सरकार की नई bs6 2.0 अपडेट के तहत अनुकूल कर दिया जाएगा, जिसके कारण से इसकी इंजन में और ज्यादा रिफाइनमेंट मिलने वाला है। इसके अलावा भी इसके ईंधन दक्षता मैं भी बढ़ोतरी होगी।

New Maruti Suzuki Dzire फीचर्स

फीचर्स में नई डिजायर में एक बड़ा टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ सुजुकी कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसी सुविधाएं मिलती है। इसके अलावा इसमें आइडल स्टार्ट स्टॉप इंजन, हिल स्टार्ट एसिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसी सुविधाएं मिलती है। डबल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पीछे की तरफ एसी वेंट्स, स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल मिलती है।

New Maruti Suzuki Dzire कीमत

इसकी कीमत वर्तमान मॉडल की कीमत से अधिक होने वाली है। वहीं इसका मुकाबला भारतीय बाजार में स्कोडा स्लाविया, हुंडई औरा, हुंडई वरना जैसी गाड़ियों से होती है।

इसे भी पढ़ें:- Tata Nexon लेने का है विचार तो पहले जान ले ये बात, नहीं तो करनी पड़ेगा इतना इंतज़ार

इसे भी पढ़ें:- धमाकेदार एंट्री के साथ लॉन्च हुई New Honda City facelift 2023, कम कीमत पर फीचर्स भरमार