कुछ खास बातें
- मारुति ने अपनी New Maruti Fronx को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया है
- इसकी बूकिंग भी कंपनी ने सुरु कर दी है
- जल्द होगी भारतीय बाजार में लॉन्च
अगर आपको कम कीमत में एक अच्छी गाड़ी चाहिए जो कि आगे की तरफ से हाल ही में लॉन्च हुई मारुति विटारा और बलेनो की तरह हो तो यह आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है। मारुति सुजुकी ने अपनी एक नई गाड़ी को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया है जिसका नाम मारुति वालों ने New Maruti Fronx रखा है। आप इसकी बुकिंग ऑनलाइन और अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर ₹11,000 की टोकन राशि के साथ शुरू कर सकते हैं।
New Maruti Fronx वेरिएंट्स और रंग विकल्प
इस नई क्रॉसओवर को मारुति की तरफ से 5 वेरिएंट्स में पेश किए गए हैं। सिगमा, डेल्टा, डेल्टा प्लस, जेटा और अल्फा वैरीअंट आता है। इसमें आपको 6 मोनोटॉन और तीन ड्यूलटोन रंग विकल्प देखने को मिलता है।
New Maruti Fronx डिजाइन फीचर्स
अगर हम इसके डिजाइन की बात करें तो इसमें आपको आगे की ओर कॉन्पैक्ट एसयूवी वाली फील मिलती है जिसमें की क्रोम फीनेसिंग के साथ नेक्सवेव ग्रिल और न्यू एलईडी डीआरएल और मल्टी रिफ्लेक्टर हैडलाइट्स जोकि त्रिकोणीय आकर के तीन अलग-अलग सेव के अंदर आती है।
इसका आयाम में 3,995 एमएम की लंबाई 1,765 एमएम की चौड़ाई 1,550 एमएम की ऊंचाई और 2,520 एमएम का व्हीलबेस देखने को मिलता है। फ्रोंक्स के साइड प्रोफाइल की बात करें तो सिल्वर रंग की रूफ रेल्स और बॉडी कलर ओआरवीएम और साथ में ज्योमैट्रिक कट वाली एलॉय व्हील भी देखने को मिलती है। पीछे की तरह स्प्लिट एलईडी टेल लाइट बॉडी कलर रूप स्पॉयलर, सार्क फिन एंटीना, बड़े बंपर के साथ एक प्रमुख सिल्वर कलर स्क्विड प्लेट द्वारा हाइलाइट्स किया गया है।
फीचर्स में से 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आयताकार आकार का एसी वेंट्स, हेड अप डिस्पले, 360 डिग्री कैमरा, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल्स मिलता है।
इसे भी पढ़ें:- Maruti Suzuki की गाड़ी में सामने आई ये बड़ी दिकत भुलाया 17,362 यूनिट को वापस जानें क्या है कारण
New Maruti Fronx सुरक्षा
सुरक्षा में इसे 6 एयरबैग, क्रूज कंट्रोल बहुत कुछ दिया गया है। हील होल्ड एसिस्ट, रोल ओवर प्रोटेक्शन, ABS के साथ EBD, ब्रेक एसिस्ट, ओर ISOFIX चाइल्ड प्रोटेक्शन मिलता हैं।
New Maruti Fronx इंजन विकल्प
हुड के नीचे इसमें दो इंजनों का विकल्प मिलता है एक 1.0 लीटर बूस्टर जेट इंजन वापस लाई जा रही है जो कि आपको 99 एचपी और 147 एनएम का टॉर्क जनरेट करके देगी। वही उसका दूसरा इंजन 1.2 लीटर ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन से जुड़ा है जो कि 89 एचपी और 113 एमएम का टॉर्क जनरेट करती हैं। दोनों इंजन में 5 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड आटोमेटिक एएमटी गियरबॉक्स देखने को मिलता हैं।
New Maruti Fronx कीमत और प्रतिद्वंदी
इसी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन जहां तक मेरे किसी कीमत है 10 लाख से 14 लाख के बीच में होने वाली है और इसका मुकाबला भारतीय बाजार में Citroen C3 और Tata punch से होगा।
इसे भी पढ़ें:- लॉन्च होते ही लोग ने की इस ऑफरोडिंग गाड़ी की ताबड़ तोड़ बुकिंग, कंपनी को बढ़ाना बड़ा बुकिंग कीमत जाने क्या है नई कीमत
इसे भी पढ़ें:- भूल जाओ i20Nline आ गई टाटा की Tata Altroz Racer जो की फीचर्स में ही नहीं बल्कि इंजन और सुरक्षा में भी बाप