New Maruti Baleno CNG वेरिएंट लॉन्च्ड कीमत 8.28 लाख से शुरू

कुछ खास बातें

  • प्रीमियम हैचबैक Maruti Baleno CNG लॉन्च
  • यह Maruti Baleno Petrol की तुलना में 95,000 रुपए अधीक महंगा हैं।
  • Baleno CNG delta ओर jeta ट्रिम में ही उपल्ब्ध है।
  • इसमें 1.2L 4 सिलिंडर K12N  इंजन करता हैं।

Maruti अपनी प्रीमियम हैकबैक Maruti Baleno CNG को लॉन्च कर दी हैं जिसकी शुरुआती कीमत 8.28 लाख रुपए से शुरू होकर 9.21 लाख रुपए एक्स शोरूम है। मारुति बलेनो अपनी श्रेणी की पहली प्रीमियम हैचबैक है, जिसे फैक्ट्री सीटेट सीएनजी किट के साथ पेश किया जाएगा। मारुति बलेनो पेट्रोल वेरिएंट की तुलना में सीएनजी के प्रत्येक वैरीअंट की कीमत 95000 रुपए अधिक है, यह XL6 CNG के साथ सीएनजी प्राप्त करने वाली पहली नेक्सा मॉडल है।

note:- हमसे जुड़ने के लिए व्हाट्सएपफेसबुक और इंस्टाग्रामयूट्यूब पर फॉलो और ज्वाइन करें

Maruti Baleno CNG Features

Maruti Baleno CNG में 7.0इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम्स, वाइस एसिस्ट, ओटीए अपडेटेड के साथ कनेक्टेड कार टेक, स्टार्ट/स्टॉप बटन, 16 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, स्मार्टप्ले प्रो+ सिस्टम, एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप, 6 एयरबैग और रियर व्यू कैमरा आदि फीचर्स होंगे।

xl6 and baleno cng

Variant explained

 Maruti केवल मिड स्पेस डेल्टा और जेटा ट्रिम पर Baleno पर फैक्ट्री फिटेड CNG किट की पसेकश कर रही हैं। अगर हम इसके अलावा Toyota की Glanza की बात करें तो उम्मीद हैं की 3 ट्रिम में उपल्ब्ध होगा, जिसमें की टॉप स्पेस v ट्रिम को जोड़ा गया है, इसलिए ग्लैंजा सीएनजी का टॉप मॉडल Maruti Baleno CNG के टॉप मॉडल से अधीक प्रीमियम और फिचर्स लोडेड होगा।

maruti baleno cng
features

Engine and mileage

Maruti Baleno CNG में 1.2L 4 सिलिंडर K 12N इंजन का प्रयोग होता है जो की 77.5bhp ओर 98. 5nm का टॉर्क जनरेट करता है, वहीं इसके पुराने पैट्रोल में 90bhp ओर 113nm का टॉर्क जनरेट था। Baleno CNG में 55L का CNG टैंक कैपिसिटी मिलता हैं मतलब आपको नॉर्मल मॉडल की तुलना में CNG मॉडल में कम बूट स्पेस मिलता हैं।

जैसे की हम जानते हैं की अधिकतर CNG मॉडल को केवल 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ ही पेश किया जाता हैं

Baleno CNG में आपको 30.61km का माइलेज देखने को मिलेगा यह कम्पनी का दावा है।

Maruti Baleno CNG Rivals

Baleno CNG के मुकाबले में बाजार में आगामी Tata Altroz CNG, Glanza CNG ओर kia carens CNG हैं।

इसके अलावा भी अगर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की बात करें तो इसमें Maruti breeza का आने वाली CNG मॉडल हैं जो की सबसे पहले ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आने वाली CNG fitted कार होगी

New Maruti Suzuki s presso CNG वैरिएंट लॉन्च कीमत 5.90 लाख से शुरू