महिंद्रा थार एक बेहतरीन ऑफरोड एसयूवी है जो किसी भी रास्ते पर जाने के लिए बनाया गया है।महिंद्रा ने थार को 2 साल पहले बाजार में लॉन्च किया था और लॉन्च के बाद ही गाड़ी भारतीय बाजार में ऑफराइडर की पहली पसंद बन गई है। इसी को देखते हुए महिंद्रा अब थार की महिंद्रा थार 5 डोर को लॉन्च करने की तैयारी में है। थार 5 डोर को सड़क पर परीक्षण करते हुए देखा गया है। कई बार इसके जासूसी छवि भी हमारे सामने आई है। उसी तरह यह भी थार 5 डोर की आगे की स्पाई छवियों सामने आई है। इससे पहले इसके पीछे के लूक को देखा गया है
Thar 5 door front आगे
5 डोर थार एक ऑफरोडर होने के साथ साथ एक बेहतरीन एसयूवी होगी।थार 5 door की आगे के बारे मे कोई जानकारी प्राप्त नहीं है। गाड़ी मे भारी छलावरण का प्रयोग किया गया है। आने वाली 5 डोर बिलकुल वर्तमान वाली थार की जैसी ही होने वाली है। इसमें कोई बदलाव नहीं होने की उम्मीद है।thar 5 door में हो सकता है वर्तमान thar से तोड़ा ज्यादा फीचर्स दिया जाने की आशंका है। जैसे की 360-degree camera, front ventilated seats है। थार 5 डोर में 7 सीटर और 8 सीटर का विकल्प मौजूद होगा
Thar 5 door इंजन
महिंद्रा थार 5 डोर के इंजन की बात करें तो पूरा पावर Scorpio n की तहर होने की आशंका है क्योंकि यह स्कॉर्पियो n के platform पर आधारित बनाया जा रहा है
महिंद्रा 3 थार में मानक रूप से 4× 4 को दिया जाता है लेकिन 5 डोर थार को 4×2 और 4×4 के विकल्प में पेश किया जायेगा
इसका कारण बहुत से ऐसे लोगों से है जिन्हें थार अपने शोख के लिय चाहिए ना कि ऑफ रोडिंग के लिए इसी को देखते हुए कंपनी ने महिंद्रा थार 5 डोर को 4× 2 मैं भी उपलब्ध कराया है
Thar 5 door launching (लॉन्चिंग)
महिंद्रा थार 5 डोर को भारत मैं उसी समय पेश किया जाएगा जब मारुति अपनी ऑफ रोडिंग वाहन मारुति जिम्मी को लांच करेंगे
महिंद्रा थार के टक्कर मैं भारतीय बाजार में force Gurkha सम्मेलन जिसमें की फीचर्स की काफी कमी देखने को मिलती है वही मारुति की आने वाली jimny भी इस को टक्कर देगी
Thar 5 door Price
Mahindra Thar 5 door की कीमत वर्तमान मॉडल की थार से 1 लाख से 1.5 लाख रुपए ज्यादा होगा|