New Mahindra Scorpio N को मिला 5 नया वेरिएंट ये होने वाली है नई वैरिएंट की कीमत

कुछ खास बातें

  • New Mahindra Scorpio N 5 नई वेरिएंट्स में पेश
  • Mahindra Scorpio N ने हाल ही में ग्लोबल एनसीएपी में 5 स्टार रेटिंग प्राप्त की हैं
  • ESP, हिल होल्ड और हिल डीसेंट कंट्रोल अब Z2 ओर Z4 मैन्युअल वेरिएंट 50,000 रुपए अधिक
  • Z4 ऑटोमेटिक ओर अन्य वेरिएंट में ये फिचर्स स्टैंडर्ड के तौर पर मिलते हैं

Mahindra अपनी Scorpio n के 5 अन्य वेरिएंट्स की पेश की हैं। Mahindra Scorpio N का हाल ही में ग्लोबल एनसीएपी में क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग प्राप्त किया है। और यह सेफेस्ट कार की लिस्ट में शामिल हैं। स्कॉर्पियो एन को जब लॉन्च किया गया था तब इसे लोगों के द्वारा बहुत अधिक पसंद किया गया था, इसने मात्र 1min में 30 हजार बुकिंग और 30min में 1 लाख की बुकिंग प्राप्त की थी। महिन्द्रा स्कार्पियो एन की वेटिंग समय किसी किसी वेरिएंट मे 24 महीने का हैं।

New Mahindra Scorpio N वेरिएंट की जानकारी

नए वैरियंट को पेश किए गए हैं Z2 पेट्रोल ई, Z2 डीजल ई, Z4 पेट्रोल ई, Z4 डीजल ई और इसके अलावा Z4 डीजल ई AWD हैं। ये मैन्युअल गियरबॉक्स एंट्री लेवल और मिड लेवल वेरिएंट होने वाली है। कंपनी का लक्ष्य है की स्कार्पियो एन अधिक से अधिक किफायती बनाई जाएं उन लोगों के लिए जो कम पैसे में एक बड़ी एसयूवी चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें:- Mahindra Scorpio N safety Rating 5 Star किया स्कोर जलवा कायम है

 Scorpio N की नए वेरिएंट की कीमत

इन नए वेरिएंट की कीमत 12.49 लाख रुपए से 16.94 लाख रुपए एक्स शोरूम के बीच हैं। नीचे कीमतों की लिस्ट दी गई है।

Scorpio Nसुरक्षा सुविधाओं के बिनासेफ्टी फीचर्स के साथ
Z2 पेट्रोल एमटी11.99 लाख रुपये12.49 लाख रुपये (जेड2ई पेट्रोल एमटी)
Z2 डीजल एमटी12.49 लाख रु12.99 लाख रुपये (जेड2ई डीजल एमटी)
Z4 पेट्रोल एमटी13.49 लाख रु13.99 लाख रुपये (जेड4ई पेट्रोल एमटी)
Z4 डीजल एमटी13.99 लाख रुपये14.49 लाख रुपये (जेड4ई डीजल एमटी)
Z4 डीजल एमटी 4WD16.44 लाख रुपये16.94 लाख रुपये (जेड4ई डीजल 4डब्ल्यूडी एमटी)
New Mahindra Scorpio N price list

New Mahindra Scorpio N फीचर्स

mahindra scorpio n
Mahindra Scorpio n

Z2 वेरिएंट में इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड एसिस्ट मिलता है। यह यह सुविधाएं पहले केवल जेड 4 ऑटोमेटिक वेरिएंट में केवल उपलब्ध था लेकिन अभी आप जेड फोर के 6-speed मैनुअल वैरीअंट मैं भी उपलब्ध है। इसके अलावा परिवर्तन की बात करें तो सभी सुविधाएं अब परिवर्तित होने वाली है।

इसे भी पढ़ें:- Mahindra Scorpio N Z4 पहुंची डीलर यार्ड जल्द डिलिवरी होगी शुरू

New Mahindra Scorpio N इंजन विकल्प

इसके इंजन में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। इसमें वही 2.0L टर्बो पेट्रोल जो की 203bhp की और दूसरा 2.2L टर्बो डीजल इंजन आता है जो की 175bhp का हैं। यह दोनों इंजन विकल्प में 6 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में उपलब्ध हैं। जबकि इसके अलावा इसको 4WD का विकल्प है केवल डीजल वेरिएंट में आता हैं।

New Mahindra Scorpio N डिलीवरी जानकारी

महिन्द्रा स्कार्पियो एन एक बहुत ही लंबी प्रतीक्षा अवधि वाली एसयूवी है, जिसकी प्रतीक्षा अवधि कुछ वेरियंस में 24 महीने की है। कंपनी से कम करने के प्रयास में जुटी हुई है स्कर्ट टॉप मॉडल की डिलीवरी की वेटिंग पीरियड 4 महीने की है। कंपनी ने हाल ही में स्कॉर्पियो एन  Z4 संस्करण की डिलीवरी शुरू की है जिसे की एंट्री लेवल वैरीअंट माना जाता है।

इसे भी पढ़ें:- Mahindra ने पेश किया साल के अंत में सबसे बड़ा डिस्काउंट जानें संपूर्ण डिटेल्स