Ertiga और Innova का हुआ बहुत राज अब आ रही है New Mahindra Bolero Neo 10 seater बस इतनी कीमत पर होगी लॉन्च, और इन फीचर्स के साथ। भारतीय कार बाजार में 10 सीटर गाड़ियों का अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। इसमें भी अगर वह 10 सीटर गाड़ी एसयूवी लूक के साथ हो तो क्या ही कहने।
महिंद्रा जल्दी भारतीय बाजार में अपनी Bolero Neo को एक अपडेट के साथ पेश करने जा रही है जिसे देख आप भी इसे लेने के लिए तैयार हो जाएंगे। इस अपडेट में खास तौर पर इसे 7 सीटर और 10 सीटर के साथ एंबुलेंस सुविधा में पेश किया जाएगा।
New Mahindra Bolero Neo10 seater
New Mahindra Bolero Neo को अब कंपनी अपडेट कर रही है, इस अपडेट में खास तौर पर इसे 10 सीटर एसयूवी के रूप में पेश किया जाएगा।
Mahindra Bolero Neo को कई बार जासूसी की गई है, यह गाड़ी वर्तमान मॉडल से ज्यादा बड़ी और ज्यादा आकर्षक नजर आती है।
New Mahindra Bolero Neo में नई संशोधित फ्रंट ग्रील और एक नए डिजाइन लैंग्वेज के साथ रियल बंपर भी देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा गाड़ी का प्रोफाइल में भी परिवर्तन किया गया है। गाड़ी की लंबाई पहले की तुलना में बढ़ा दी गई है। हाल ही में आई जासूसी छवियों को देखने से लगता है की इसके पीछे का लूक कुछ हद तक एमपीवी जैसा है।
New Mahindra Bolero Neo10 seater RTO
कुछ समय पहले Mahindra Bolero Neo 2023 का आरटीओ दस्तावेज लिक हो गया, जिसमें पता चलता है कि इसे अलग अलग 6 वैरीअंटा में पेश किया जाने वाला है जिसमें कि आपका P4 7str, P10,P10R, P10 7 str, P10 7Str R और P4 5str ambulance हैं। एंबुलेंस वैरीअंट 5 सीटर के साथ स्ट्रेचर के लिए भी जगह दी गई है। यह सभी वैरीअंट 7 सीटर और 9 सीटर कॉन्फ़िगरेशन के साथ आने वाली है।
New Mahindra Bolero Neo 10 seater फीचर्स
सुविधाओं की बात करें तो इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया जाने की उम्मीद है, इसे वही पुराने सुविधाओं के साथ संचालित किया जाने वाला है जिसमें की 7 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, क्रूज कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, आगे की ओर दो एयरबैग, ईवीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर मिलता है।
New Mahindra Bolero Neo 10 seater इंजन स्पेसिफिकेशन
बोनट के नीचे नई महिंद्रा बोलेरो नियो 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ पेश होगी जो कि लगभग महिंद्रा थार और स्कॉर्पियो क्लासिक जितना पावर जनरेटर करेगी। शायद 10 पीएस कम पावर। इसके अलावा पुराना चला रहा 1.5 लीटर डीज़ल रंजन भी संचालित रहने वाला है जोकि 120 की शक्ति और 260nm का टॉर्क जनरेट करती है और 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स के साथ आती है।
इसे भी पढ़ें:- Mahindra Scorpio Classic S5 का हुआ आगाज अब कम कीमत में मिलेगी पूरी इज्जत
New Mahindra Bolero Neo 10 seater कीमत और प्रतिद्वंदी
महिंद्रा बोलेरो नियो की कीमत 10 लाख रुपए से शुरू किए जाने की उम्मीद है। वही इसके इस वैरीअंट का भारतीय बाजार में कोई सीधा प्रतिद्वंदी नहीं है। हालांकि एमपीवी सैगमेंट में इस कीमत पर कुछ अन्य गाड़ियां भी आती है।
इसे भी पढ़ें:- Mahindra Thar RWD अब हुई नए अवतार में लॉन्च कंपनी ने कर दिया इतना बड़ा बदलाव ग्राहक खुश
इसे भी पढ़ें:- Mahindra Thar 5 door के इंतजार करने वालों के लिए आई दुखद खबर अब नहीं होगी लॉन्च