कुछ खास बातें
- New Jeep Cherokee 5 सीटर विकल्प के साथ पेश होगा
- आशा हैं इसमें 2.0L पेट्रोल इंजन होगा
- Jeep Cherokee को 11 नवंबर को भारत में पेश किया जायेगा
- यह jeep meridian और compass,wrangler के बाद भारत में एसेंबल होनी वाली चौथी एसयूवी होगी।
Jeep भारत में अपनी चौथी एसयूवी new jeep Cherokee को पेश कर रही हैं, जिसे की 11 नवंबर को पेश किया जायेगा। खास बात यह है की इसका असेंबल भारत में ही किया जायेगा और यह jeep की चौथी एसयूवी होगी। इसे राजनगांव पुणे महाराष्ट्र में स्थित प्लांट में तैयार किया जायेगा जिसमे की ओर यह सभी राइट हैंड ड्राइवर का उत्पादन का केन्द्र बन जायेगा।
note:- हमसे जुड़ने के लिए व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर फॉलो और ज्वाइन करें
New Jeep Cherokee design and features
नई jeep Cherokee की डिजाइन भाषा की बात करें तो यह jeep meridian और wrangler डिजाइन संकेतों को प्रकट करती हैं, एसयूवी को 7 ग्रिल के फ्रंट स्लॉट मिलता है। इसमें एलईडी डीआरएल के साथ हैडलाइट हैं। अगर अन्य डिजाइन में हैडलाइट में सी पिलर पर प्लाइटिंग रूफ और नई एलईडी टेल लाइट्स दिया गया हैं।
जबकि jeep Cherokee बाहर के देशों में दो संस्करण में बिक्री की जाती है। एक 5 सीटर का विकल्प और दूसरा 7 सीटर का विकल्प वाला मॉडल। जहां तक उम्मीद है की भारत में आने वाला मॉडल 5 सीटर होने वाला है।
इसके फिचर्स में 10.1 इंच टचस्क्रीन सेंट्रल सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रमेंट कलस्टर, और खास ड्राइवर के लिए कुछ अतिरिक्त टचस्क्रीन इसके अलावा ADAS system, इलैक्ट्रिक सनरूफ, लेदर अफॉल्स्टर वैंटिलेटेड सीट्स, हेड अप डिसप्ले 360 डिग्री कैमरा, पावर्ड टेलगेट आदि हैं
New Jeep Cherokee powertrain
Jeep Cherokee को केवल टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा जो की 2.0L होगा। jeep ने अपनी आने वाली एसयूवी के Powertrain के बारे में कुछ खुलासा अभी तक नई की हैं जो की 8 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मानक होगा। आने वाली Cherokee को चुनिंदा मोड़ मिल सकता है ऑटो, mud/sand, sport, और snow मूड इसके अलावा इसमें 4WD भी दिया जायेगा।
New Jeep Cherokee Rivals
Jeep Cherokee का भारत में प्रतिद्वंदी हैं Mercedes GLE, BMW X5 , और Land rover discovery है।
इसकी कीमत करीब करीब 85 लाख ex showroom होने की संभावना है।
New Toyota Hycross teased images अगले महीने लॉन्च की उम्मीद
New Ola electric Sedan का इंटेरियर हुआ लीक ये होगी फिचर्स